VIDEO: अवध ओझा का सिसोदिया को भगोड़ा कहने वाला बयान एडिटेड है
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि अवध ओझा के इंटरव्यू का क्रम बदलकर उसे एडिट किया गया है.
दावा: पटपड़गंज से AAP प्रत्याशी अवध ओझा का कहना है कि मनीष सिसोदिया अपनी सीट छोड़कर जंगपुरा इसलिए भाग गए क्योंकि वह डरपोक हैं और उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए.
सच: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. आप प्रत्याशी अवध ओझा के एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू के सीक्वेंस को बदलकर एडिट किया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई: हमें एनडीटीवी इंडिया के यूट्यूब चैनल के 8 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया पूरा इंटरव्यू मिला. वीडियो के 35 सेकंड से चुनावी मैदान पर उतरने को लेकर सवाल पर ओझा कहते हैं, "युद्ध नहीं जिनके जीवन में वो भी बड़े अभागे होंगे, पर या तो प्रण को तोड़ा होगा या रण से भागे होंगे."
वीडियो के 1.46 मिनट से रिपोर्टर पूछते हैं, "पटपड़गंज बहुत हाई-प्रोफाइल सीट रही है, मनीष सिसोदिया यहां से तीन बार चुने गए, इस बार उन्होंने सीट छोड़ दी है."
इस पर अवध ओझा कहते हैं, "छोड़ी नहीं, मुझे दी है. क्योंकि वह भी शिक्षा से जुड़े हुए थे और मुझे भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे काम करना था, इसलिए मैंने निवेदन करके उनसे सीट ली है."
पूरा फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें.