वीडियो
CEAT टायर्स के विज्ञापन का वीडियो एडिट कर गलत दावे से वायरल, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए Lok Sabha Election 2024 में बीजेपी के खिलाफ वोटिंग की अपील की जा रही है.
फैक्ट क्या है: बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो CEAT Tyres का पुराना विज्ञापन है जिसे क्रॉप करके एंटी बीजेपी टैगलाइन के साथ एडिट किया गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई: बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए इनविड टूल की मदद से कीफ्रेम लेकर Yandex.com पर सर्च किया. यहां हमें CEAT Tyres के फेसबुक पेज पर 8 जून 2017 को शेयर किया गया ओरिजनल ऐड मिला, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह CEAT के फ्यूल्सस्मार्ट टायर का प्रमोशन का वीडियो था.
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें
Next Story