क्या बीजेपी ने 1000 से कम वोटों के अंतर से 100 सीटें जीतीं? देखें फैक्ट चेक रिपोर्ट
दावा: लोकसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने 500 से कम वोटों के अंतर से 30 और 1000 से कम वोटों के अंतर से 100 सीटें जीती हैं.
फैक्ट: बूम ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को फर्जी पाया. भाजपा द्वारा जीती गई 240 सीटों में से किसी भी सीट पर जीत का अंतर 1587 वोटों से कम नहीं है.
कैसे पता की सच्चाई: चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों का विश्लेषण करने पर हमने पाया कि तीन लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा ने सबसे कम वोटों के अंतर से जीत हासिल की हैं.
उसमें पहली सीट जाजपुर (ओडिशा) की सीट है, जहां जीत अंतर 1587 है. दूसरी सीट जयपुर ग्रामीण (राजस्थान) की है, जहां जीत का अंतर 1615 है. और तीसरी सीट कांकेर (छत्तीसगढ़) की सीट है, जहां जीत अंतर 1884 वोटों का है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.