वीडियो
कन्नौज में अखिलेश यादव के रोड शो में जूते-चप्पल चलने का दावा गलत है
बूम ने जांच में पाया कि अखिलेश यादव के रोड शो में उन पर फूल और मालाएं फेंकी जा रही थीं.
दावा: सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो को लेकर दावा है कि यूपी के कन्नौज में हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो में जूते-चप्पल फेंके गए.
सच: बूम ने जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. बूम ने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर चेक करने पर पाया कि रोड शो में फूल और मालाएं फेंकी जा रही थीं.
कैसे पता लगाया: बूम ने स्थानीय रिपोर्टर पंकज श्रीवास्तव और सपा विधायक रेखा वर्मा से बात की जो 27 अप्रैल 2024 को हुए रोड शो में मौजूद थे. दोनों ने पुष्टि की कि अखिलेश पर फूल फेंके गए थे. कई मीडिया आउटलेट्स ने रोड शो पर कवरेज की हालांकि किसी भी रिपोर्ट में जूते फेंकने का जिक्र नहीं था.
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें
Next Story