वीडियो
Fact Check: क्या श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी का यह वीडियो असली है? देखें VIDEO
Teen Fact Checking Network India ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो AI generated है.
Listen to this Article
क्लेम: यह वीडियो श्रीकृष्ण की 5000 हजार पुरानी द्वारका नगरी का है जिसके अवशेष समंदर के अंदर मौजूद हैं.
फैक्ट: वायरल वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनरेटेड है.
कैसे पता लगाया सच: वीडियो की पड़ताल के लिए कीफ्रेम को रिवर्च इमेज सर्च किया. सर्च रिजल्ट में हमें News 18 का आर्टिकल मिला जिसमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट था. इस पोस्ट में वीडियो को एआई जनरेटेड बताया गया है. इसके बाद हमने वीडियो के अलग-अलग फ्रेम को HIVE AI डिटेक्टर पर अपलोड किया और पता चला कि वीडियो 97-98 फीसदी एआई जनरेटेड है.
Next Story


