VIDEO: महाकुंभ में डुबकी लगाने के दावे से AI जनरेटेड तस्वीरें वायरल
बूम ने पाया कि न ही WWE रेसलर जॉन सीना और अंडरटेकर ने महाकुंभ में डुबकी लगाई और न ही अयूब खान नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.
दावा 1: WWE रेसलर जॉन सीना, अंडरटेकर ने महाकुंभ में डुबकी लगाई
दावा 2: महाकुंभ में साधु के भेष में आतंकी अयूब खान को गिरफ्तार किया गया
फैक्ट: दोनों ही दावों के साथ एक बात समान है कि इनमें एआई जनरेटेड तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. जॉन सीना और अंडरटेकर ने महाकुंभ में डुबकी नहीं लगाई और अयूब खान नाम के आतंकी को गिरफ्तार किए जाने की खबर नहीं है. बूम ने सभी तस्वीरों को एआई डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर अपलोड किया और पाया कि इनके एआई जनित होने की संभावना काफी अधिक है.
AI-जनरेटेड कंटेंट को पहचानने के लिए कुछ खास टिप्स
1: विजुअल को ध्यान से देखें, खासकर अगर उसमें ह्यूमन फीचर हों.
2: क्या कोई अननैचुरल लाइट या फिर किसी तरह की गड़बड़ी नजर आ रही है?
3: बैकग्राउंड में ब्लर और पिक्सलेट एलिमेंट्स पर नजर डालें.
4: आप इंटरनेट पर उपलब्ध फ्री टूल्स जैसे की हाइव मॉडरेशन का भी उपयोग कर सकते हैं. यह पता लगाने में आपकी मदद करेंगे कि कोई भी कंटेट AI-जनरेटेड है या नहीं.
इसके अलावा AI-जनरेटेड डीपफेक आवाजों का पता लगाने के लिए हाया और डीपफेक-ओ-मीटर जैसे टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है.