INDIA गठबंधन को 350 प्लस सीटें दिखाने वाला ABP का ग्राफिक फेक है, देखें VIDEO
दावा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी एग्जिट पोल के नतीजे दिखाने वाला एबीपी का एक वीडियो क्लिप वायरल है. इसमें INDIA गठबंधन को बहुमत के साथ 353 से 383 सीटें जबकि एनडीए को 152 से 182 सीटों का अनुमान दिखाया गया.
फैक्ट: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि एग्जिट पोल पर एबीपी का वायरल वीडियो का ग्राफिक फेक है.
कैसे पता की सच्चाई: एबीपी न्यूज ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वायरल वीडियो को फेक बताया. इसके अलावा हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 2 जून 2024 को अपलोड किया हुआ एक मूल वीडियो मिला. इसमें संदीप चौधरी को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के साथ चर्चा करते हुए देखा जा सकता है. इसी वीडियो के ग्राफिक को एडिट किया गया था. हमें वायरल क्लिप में Picsart का वॉटरमार्क भी लगा दिया दिखाई दिया. यह ऑनलाइन वेबसाइट है जिसके जरिए AI का इस्तेमाल करके फोटो और वीडियो एडिट किए जाते हैं.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.