फास्ट चेक
कटे हुए सिर के साथ आरोपी के पुलिस स्टेशन पहुंचने का वीडियो फ़िर झूठे दावे के साथ वायरल
कर्नाटक में घटित इस सिर काटने की घटना में लिंगायत समुदाय के दो लोग शामिल थे जिनकी व्यक्तिगत मुद्दे पर लड़ाई हुई थी । इस घटना में बलात्कार का कोई मामला नहीं था
Claim
चेन्नई में एक व्यक्ति ने अपनी बहन का बलात्कार करने वाले शख़्स का गला काट दिया ।
Fact
आत्मसमर्पण का यह चौंकाने वाला वीडियो दरअसल कर्नाटक के मंड्या जिले से है । यह घटना 29 सितंबर, 2018 को हुई थी । घटना में दो व्यक्ति शामिल थे जिनके बीच किसी व्यक्तिगत मुद्दे पर लड़ाई हुई और कथित तौर पर एक व्यक्ति के दूसरे की मां के बारे में आपत्तिजनक बात कहने पर लड़ाई हिंसक हो गई । पीड़ित और हमलावर दोनों लिंगायत समुदाय के हैं, जैसा कि स्थानीय पुलिस ने बूम को बताया था । इसी वीडियो को पहले एक झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ साझा किया गया था कि एक हिंदू व्यक्ति ने अपनी बेटी के एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ भाग जाने पर उस व्यक्ति का सिर काट दिया था ।
Claim : वीडियो में दावा किया गया है की एक व्यक्ति अपने बहन के साथ बलात्कार करने वाले शख़्स का गला काट कर पुलिस स्टेशन ले गया
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : FALSE