उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जनता पर लाठी चार्ज का वीडियो हुआ गलत सन्दर्भ में वायरल
वायरल पोस्ट में दावा किया गया है की नौकरी की मांग कर रहे युवाओं पर पुलिस ने जम कर डंडे बरसाए
सोशल मीडिया पर एक पुराने वीडियो को गलत कैप्शन के साथ काफ़ी शेयर किया जा रहा है | वीडियो में आप पुलिस कर्मचारियों को विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ युवाओं पर लाठी चार्ज करते देख सकते हैं | कैप्शन कहता है: नौकरी चाहिए - नौकरी, #भाजपाकेराजमें, ले - लो - ले - लो, #सीधेजॉइनलेटरले_लो
I support ravish kumar i support truth नामक पेज पर प्रमुखता से शेयर किये गए इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं और इसके आर्काइव्ड वर्शन को आप यहां देख सकते हैं |
वीडियो में पुलिस वाले विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं को दौड़ा कर डंडो से मार रहे हैं |
यह पोस्ट फ़ेसबुक पर कई पेजेज़ से वायरल है |
फैक्ट चेक
बूम ने जब इस वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये चेक किया तो हमें मालूम चला की यह वीडियो पिछले वर्ष के जून से सोशल मीडिया पर घूम रहा है |
हमें एक लोकल न्यूज़ चैनल पर यही वीडियो मिला | चैनल 9, जहां हमें ये वीडियो मिला, ने इस घटना को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की घटना बताया |
न्यूज़ रिपोर्ट्स में भी जब हमने इस घटना के बारे में पता लगाया तो कुछ लिंक्स मिले जहां इसका ज़िक्र था |
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना अलीगढ़ की है जब पुलिस ने भीड़ पर लाठियां बरसाई थी | भीड़ ने कथित तौर पर सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस कार्यालय का गेट बंद कर दिया था | हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मर्डर केस में दोषी एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे | इस घटना से संबंद्धित पूरी जानकारी यहां पढ़ें |