फैक्ट चेक
'ए.बी.पी न्यूज़' और राहुल गाँधी के कैप्शन के साथ वायरल हो रहे क्वोट्स का सच ।
ए.बी.पी न्यूज़ के बैकग्राउंड के साथ वायरल हो रहे क्वोट फेंक है।
दावे: 1. हमारी सरकार बनते ही पाकिस्तान को 5 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ देंगे बिना ब्याज 50 साल के लिए। 2 . कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए। 3 . मेरे पूर्वज मुस्लिम थे , मै मुसलमान हूँ । 4 . वोट बैंक के लिए मै नकली हिंदू बना । रेटिंग: झूठ सच्चाई : काफी लम्बे समय से ए.बी.पी न्यूज़ और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी के नाम के साथ सोशल मीडिया और व्हाट्सएप्प पर लगातार वायरल किये जाने वाले क्वोट जाली है । फ़ेसबुक पर इन क्वोट्स को 'ममता मुक्त बंगाल, मोदी युक्त बंगाल' नामक पेज पर शेयर किया जा रहा है। ए.बी.पी न्यूज़ के डिजिटल हेड रामकृष्णन लक्ष्मण ने बूम से बात की, उन्होंने कहा, "हम काफी लम्बे समय से फ़ेक न्यूज़ के इस सिलसिले से परेशान है । हम वायरल सच नामक शो भी चलाते है, जिसका शीर्षक फेंक न्यूज़ ही है। ।" हमारी सरकार बनते ही पाकिस्तान को 5 हज़ार करोड़ क़र्ज़ देंगे बिना ब्याज 50 साल के लिए। कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए। मेरे पूर्वज मुस्लिम थे , मै मुसलमान हूँ । वोट बैंक के लिए मै नकली हिंदू बना । 'वायरल सच' नामक शो फ़ेक न्यूज़ को जांचने की ए.बी.पी न्यूज़ की पुरानी श्रृंखला में से एक है।
Next Story