प्रियांका चोपड़ा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान का सच
सोशल मीडिया पर मोदी पर कटाक्ष करता एक बयान हुआ अभिनेत्री प्रियांका चोपड़ा की तस्वीर के साथ वायरल

दावा: प्रियांका चोपड़ा द्वारा दिया गया यह बयान "गलती मोदी की नहीं जो देश को धोखा दिया, गलती उन मूर्खो की है जो मोदी को मौका दिया"
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: सोशल मीडिया पर मशहूर अभिनेत्री प्रियांका चोपड़ा के नाम से एक क्वोट वायरल हो रहा है | "गलती मोदी की नहीं जो देश को धोखा दिया, गलती उन मूर्खो की है जो मोदी को मौका दिया"...यह क्वोट चोपड़ा की तस्वीरों के साथ कई फ़ेसबुक पेजों पर शेयर किया गया है |
इस फ़ोटो के साथ लगे कैप्शन को गूगल रिवर्स इमेज करने पर कुछ लिंक सामने आते है जिनसे पता चलता है की यह फ़ेक पोस्ट काफ़ी वायरल है |

फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को 'वी सपोर्ट शेहला राशिद' नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है।

फैक्टचेक
बूम ने प्रियांका चोपड़ा के सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल देखें तो पाया की फ़ेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर कहीं भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है |
गौर करने लायक बात ये भी है की प्रियांका की तस्वीर के साथ वायरल होते इस बयान में प्रयोग की गयी भाषा व्याकरण के लहज़े से गलत है |



ज्ञात रहे की प्रियांका चोपड़ा और हॉलीवुड अभिनेता निक जोनस के विवाह के उपरांत होस्ट की गयी रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया गया था | इस सन्दर्भ में एक न्यूज़ रिपोर्ट आप यहाँ पढ़ सकते है। कुछ तस्वीरों को खुद प्रियांका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था |
सेलिब्रिटीज के फ़ेक ट्विटर हैंडल्स की फेहरिस्त चुनावों के पहले बढ़ती ही जा रही है | इसी तरह किसी भी मशहूर हस्ती की तस्वीर के साथ कोई भी क्वोट वायरल करने का चलन भी अब आम हो गया है | इस लिस्ट में सौरव गांगुली और प्रियांका गाँधी वाड्रा के नाम भी शामिल हैं | बूम द्वारा इन पर की गई रिपोर्ट्स आप यहां और यहां पढ़ सकते है |
Claim Review : प्रियांका चोपड़ा द्वारा दिया गया यह बयान गलती मोदी की नहीं जो देश को धोखा दिया , गलती उन मूर्खो की है जो मोदी को मौका दिया
Claimed By : Facebook page We support Shehla Rashid
Fact Check : Fake
Next Story