फैक्ट चेक
अशोक गहलोत का जाट समुदाय पर दिए गए बयान का सच !
सोशल मीडिया पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीरें हो रही हैं गलत सन्दर्भ में वायरल
दावा: हमारे हिन्दू जाट भाईओ पर बोला गहलोत देख लो।। और वोट दो जाट भाईओ ये साले किसी के सगे नही है । (फोटो के साथ कैप्शन में ) रेटिंग: झूठ सच्चाई : इन तस्वीरों को एक ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से अलग-अलग टेम्पलेट्स पर मॉर्फ़ किया गया है । ये तस्वीर जाली है । एप्लीकेशन की मदद से आप जो चाहे वो एडिट कर मन चाहें वाक्य लिख सकते है । इन तस्वीरों को 'रूधर खारोल' नामक फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीरो का कोलाज बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है । इन तस्वीरो को अगर ध्यान से देखा जाए तो पता चलता है की वे झूठी है । जैसा की 'टाइमस नाव' का लोगो स्क्रीन से बाहर जाता हुआ नज़र आ रहा है । स्क्रीन पर 'लाइव' और 'टाइम्स नाव' दोनों लोगो अशोक गहलोत की तस्वीर के ऊपर से गुज़र रहे है । ज्ञात रहे की देश में इस वक़्त कई राज्यों में चुनाव हो रहे हैं , उनमे से राजस्थान भी एक है । इससे पहले भी राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत को 'झंडो की राजनीती' में फ़साने की कोशिश की गई थी । ज्ञात रहे की राजस्थान में जाट समुदाय बहुसंख्यक है और चुनावों इनका साथ किसी भी राजनैतिक पार्टी को लाभ पंहुचा सकती है | बूम ने इस विषय के सन्दर्भ में एक रिपोर्ट की है जिसे यहाँ पढ़ा जा सकता है ।
Next Story