पेंशनभोगियों के लिए मुकेश अंबानी की नई स्कीम के दावे से वायरल वीडियो फेक है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को मुकेश अंबानी और रिलायंस के एक विज्ञापन की क्लिप की मदद से बनाया गया है और इसमें AI जनरेटेड वॉइस का इस्तेमाल किया गया है.
सोशल मीडिया पर उद्योगपति मुकेश अंबानी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह सरकारी भागदारी से विकसित पेंशनभोगियों के लिए नए निवेश प्रोजेक्ट की बात करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया. (पोस्ट का आर्काइव लिंंक)
फैक्ट चेक: वीडियो में AI जनरेटेड वॉइस है
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें The Economics Times के यूट्यूब चैनल पर 31 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया मुकेश अंबानी का मूल वीडियो मिला.
इस वीडियो में मुकेश अंबानी 2G तकनीक को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कर रहे हैं. वायरल वीडियो में मुकेश अंबानी के इसी क्लिप का यूज किया गया है.
इसके अलावा वायरल वीडियो में यूज की गई रिलायंस के विज्ञापन की क्लिप का मूल वीडियो हमें Reliance Updates नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. इसकी हेडिंग थी, 'Next Generation Steps Up At Reliance.' इसमें कही भी पेंशनभोगियों से जुड़ी नई योजना का जिक्र नहीं किया गया है.
इसके अलावा AI डिटेक्टर टूल TrueMedia.org से जांच करने पर भी इस वीडियो में इस्तेमाल की गई वॉइस के AI जनरेटेड होने की संभावना 91 फीसदी जताई गई.