औरंगजेब को अपना भाई बताने के दावे से उद्धव ठाकरे का क्रॉप्ड वीडियो वायरल
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने मूल वीडियो में भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब का जिक्र कर रहे थे, जिनकी 15 जून 2018 को आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.
Claim
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को अपना भाई बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये भी मुस्लिम बन गया है. इसका भाई हिन्दुओं का सबसे बड़ा दुश्मन औरंगजेब है. ये खुद बोल रहा है. कितना गिरेगा ये कुर्सी की लालच में.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे को कहते हुए सुना जा सकता है, "उसने देश के लिए कुर्बानी दी है. अभी मैं अगर कहूं कि हां वो मेरा भाई था तो आप बोलेंगे कि आपको नाम पता है क्या है? उसका नाम था औरंगजेब. होगा न मजहब से मुसलमान होगा, लेकिन उसने अपने देश के लिए क़ुर्बानी दी. भारत माता जिसको.. भारत माता की जय.. कहते हैं उसके लिए उसने अपनी जान तक दे दी. वो आपका भाई नहीं था?"
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि उद्धव ठाकरे के वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. उद्धव ठाकरे के इस वीडियो का फैक्ट चेक बूम मार्च 2023 में भी कर चुका है. उस वक्त भी यह वीडियो इसी से मिलते जुलते दावे के साथ वायरल हुआ था. तब बुम ने पाया था कि उद्धव ठाकरे भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब का जिक्र करते हुए उन्हें अपना भाई और देश के लिए बलिदान देने वाला बता रहा थे, नाकि मुगल बादशाह औरंगजेब को. हमें उद्धव ठाकरे के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस वीडियो का मूल वर्जन मिला जिसे 19 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया था. इसमें 32:20 सेकंड के टाइम फ्रेम में वायरल वीडियो का ब्रीफ वर्जन सुना जा सकता है जिसमें उद्धव ठाकरे कश्मीर में भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब के बारे में बात कर रहे हैं. बता दें कि 14 जून 2018 को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. सेना ने उस वक्त उनकी रिहाई की कोशिश की थी लेकिन 15 जून की रात को उनका शव मिला था. पूरा फैक्ट चेक यहां नीचे पढ़ें-