प्रधानमंत्री मोदी इस वीडियो में शहीद की विधवा से फ़ोन पर बात नहीं कर रहें है
छः साल पुराना ये वीडियो इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है की मोदी ने खुद शहीद की विधवा को फ़ोन कर के संवेदना प्रकट की
एक शोकाकुल महिला की मोबाइल फ़ोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करती हुए वीडियो को गलत सन्दर्भ में वायरल किया जा रहा है | आपको बता दें की पुलवामा हमले के तुरंत बाद वायरल हुआ ये वीडियो दरअसल छः वर्ष पुराना है | वीडियो के साथ एक कैप्शन भी है: जब मोदीजी ने सैनिक की पत्नी को खुद किया फ़ोन |
फ़ोन पर हो रही बातचीत के अंश नीचे दिए गए हैं |
प्रधानमंत्री: इस दुखद घटना के समय मैं आपके घर आना चाहता था लेकिंग हेलीकाप्टर आपके नगर के ऊपर घूमता रहा | बहुत ख़राब वेदर होने के कारण नीचे नहीं उतर पाया | हमारे कार्यकर्त्ता कल या परसो आपको मिलने आएंगे, आपके परिवार की पूरी चिंता पार्टी करेगी और ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा | मैं जानता हु परिवार पर बहुत बड़ी विप्पत्ति आई है | परात्मा आपको शक्ति दे…
शोकाकुल महिला: आप बस आशीर्वाद दे दीजिये हमको और मेरी बच्ची को | मेरी बेटी का देखभाल सिर्फ बस आपके गोद में होगा |
प्रद्यानमंत्री मोदी: बस हमें हौसला रखना है, यही आतंकवादियों को जवाब होगा ...
इसके बाद दोनों गुजराती में और बातें करते हैं |
ये वीडियो, जो की फ़िलहाल पुलवामा हमले के बैकड्रॉप में काफ़ी वायरल हो रहा है, इससे पहले भी 2017 में वायरल हो चूका है | तब भी वीडियो के साथ ये ही दावा किया गया था की प्रधानमंत्री ने फ़ौजी की विधवा को खुद फ़ोन किया |
वीडियो कई पेजों से वायरल किया जा रहा है
पोस्ट का आर्काइव्ड संस्करण यहां और यहां देखें |
पुलवामा घटना के बाद इस पुराने वीडियो को फ़िर से काफ़ी वायरल किया गया है |
फैक्ट चेक
हालांकि मोदी द्वारा वीडियो में आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल करने से ऐसा लगता है की वीडियो के साथ किया गया दावा सच हो सकता है, मगर हमने जब अलग अलग कीवर्ड्स के साथ इस वीडियो के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया तो अलग अलग हैडलाइन के साथ यही वीडियो मिला |
नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर भी यही वीडियो नवंबर 2, 2013 को अपलोड की गयी थी | इससे इतना तो साफ़ हो जाता है की मोदी ने इस महिला से मुख्यमंत्री की हैसियत में बात की थी ना की प्रधानमंत्री के तौर पर |
प्रधानमंत्री ने इस घटना का ज़िक्र 2013 के अपने ट्वीट में भी किया था |
Spoke to wife of Shaheed Munna Srivastava on phone. We are all a part of one family & stand by them in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2013
मोदी द्वारा 2013 में किया गया ट्वीट
वीडियो में दिख रही महिला कौन है ?
वीडियो में दिख रही शोकाकुल महिला दरअसल बिहार-निवासी प्रिया श्रीवास्तव हैं | इनके पति मुन्ना श्रीवास्तव की मौत वर्ष 2013 के अक्टूबर महीने में पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट्स में हुई थी |
आपको बता दे की यह सीरियल ब्लास्ट्स पटना में होने वाली भारतीय जनता पार्टी के हुंकार रैली से के दौरान हुए थे |
इस विषय में न्यूज़ रिपोर्ट्स आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं |
ज्ञात रहे की उस वक्त भाजपा के सदस्यों ने ब्लास्ट में मारे गए मुन्ना श्रीवास्तव को शहीद कह कर सम्बोद्धित किया था हालांकि मुन्ना कोई सैन्यकर्मी नहीं थें |