फैक्ट चेक
रवीश कुमार के राफेल पर वायरल होते बयान का सच
वरिष्ठ पत्रकार रवीश का यह कहने से इंकार की "भाजपा की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनके जैसी"
दावा : वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने सरकार की अवस्था पर तंज़ कसते हुए कहा है की "राफेल डील पर भाजपा सरकार की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनका जैसी है | दिन को सुप्रीम कोर्ट राफेल खरीद की जांच के आदेश देता है। और शाम को रक्षा मंत्री फ्रांस निकल जाती है | " रेटिंग : झूठ फेसबुक के 'I SUPPORT RAVISH KUMAR' नामक पेज पर रवीश कुमार की तस्वीर के साथ एक कोट वायरल हो रहा है जिसमे ये कहा गया है की: "दिन को सुप्रीम कोर्ट राफेल खरीद की जांच के आदेश देता है। और शाम को रक्षा मंत्री फ्रांस निकल जाती है |" इस पोस्ट को फेसबुक पर फिलहाल 12,500 बार से ज्यादा शेयर्स मिल चुकें है। बूम को नहीं पता इस पेज को कौन चला रहा है। हालांकि जब बूम ने रवीश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की यह पोस्ट झूठा है। उन्होंने आगे कहा: "नहीं मैंने नहीं लिखा है, मैं नहीं लिखता इस तरह की भाषा । यह फेसबुक पेज मेरा नहीं बल्कि मेरा पेज '@Ravishkapage' है। ट्विटर पर मै लिखता नहीं और फेसबुक वाला मेरा अकाउंट ब्लू टिक लिए है जो उसकी असलियत दर्शाता है।" 'I SUPPORT RAVISH KUMAR' नामक इस फेसबुक पेज पर अक्सर भाजपा विरोधी पोस्ट वायरल किये जाते है।
Next Story