सोनिया गांधी की फ़ोटोशॉप की गई तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल
सोनिया गांधी और मालदीव्स के पूर्व राष्ट्रपति की फ़ोटो को किया गया गलत सन्दर्भ में वायरल
सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा और यू.पी.ए (यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायन्स ) की चेयरपर्सन सोनीया गाँधी को एक तस्वीर मे किसी व्यक्ति की गोद में बैठा दिखाया जा रहा है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है। वायरल हो रहे पोस्ट में तरह-तरह के कैप्शन दिए गए हैं।
पहला कैप्शन कहता है "लो बे चमचो सबूत…..😉
कैसे बनी कैसे बनी……..! टमाटर बिना चटनी कैसे बनी"
दूसरा कैप्शन है की "कांग्रेसी गुलामों अपने राजमाता की दिव्य दर्शन करो छुप छुप के मजे ले रही हैं। ….. शेयर करो मोदी भक्तों"
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी' नामक पेज पर आठ सौ से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं। जबकि 'आई सपोर्ट योगी' नामक पेज पर इसे 100 शेयर्स मिले हैं।
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।
इस तस्वीर को फ़ेसबुक पर काफ़ी जगह शेयर किया गया है।
फ़ोटोशॉप की गयी इस तस्वीर को ट्वीट भी किया जा रहा है।
फैक्टचेक
गूगल सर्च इंजन पर कुछ की वर्ड्स का उपयोग कर बूम को इस विषय से जुड़ी गेट्टी इमेजेस प्राप्त हुई जिसमें मालदीव गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गयूम के 29 मार्च 2005 के भारत दौरे की तस्वीरें सामने आती हैं ।
उनके दिल्ली दौरे के प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्होंने यूपीए सरकार का नेतृत्व कर रही सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।
इस विषय से जुड़ी गेट्टी इमेजेस को यहाँ देखा जा सकता है।
ज्ञात रहे की वायरल हो रही तस्वीर में से सोनिया गांधी की छवि को क्रॉप कर गयूम के साथ जोड़ दिया गया है।