दावा: मैं नोटबंदी से लेकर तमाम गलत निर्णय पर चुप था। जिस दिन मैंने सरकार की पोल खोलदी, मुझे हटाने की धमकी देने लगे। रेटिंग: झूठ सच्चाई: भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की फोटो के साथ वायरल होता क्वोट दरअसल झूठा है। फ़ेसबुक के 'I SUPPORT RAVISH KUMAR' नामक पेज पर इस पोस्ट को 3 हज़ार बार से ज़्यादा शेयर किया जा चुका है। बूम ने इस कैप्शन की जांच के लिए जब भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रवक्ता जोस कट्टूर से बात की तो पता चला की पटेल का इस क्वोट से कोई सरोकार नहीं । उन्होंने कहा की, "आये दिन इस तरह के क्वोट वायरल होते रहते है , इनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है"
Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.