पोलिंग बूथ के सामने नाचते कश्मीरी व्यक्ति के वीडियो को एडिट करके किया गया वायरल
वायरल किये गए वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के सपोर्ट में लिखे गए गाने को अलग से जोड़ा गया है | जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शूट किये गए असल वीडियो में कोई गाना नहीं है
फ़ेसबुक पर आजकल एक वीडियो क्लिप ज़ोर-शोर से इस दावे के साथ शेयर की जा रही है: कश्मीर में वोट से पहले नमो धुन पर नाचते कश्मीरी – नमो नमो |
लगभग चालीस सेकंड लम्बे इस वीडियो में आप एक आदमी को मस्त हो कर 'कमल का बटन दबा'' नामक गाने के धुन पर, एक पोलिंग बूथ के सामने नाचता देख सकते हैं |आपको बता दें की कमल का बटन दबा गाने के बोल भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते हैं |
मज़े की बात ये है की इस वीडियो के साथ छेड़-छाड़ करके गाने के ट्रैक को अलग से जोड़ा गया है |
आप वीडियो यहां देख सकते हैं तथा पोस्ट के आर्काइव्ड वर्शन को यहाँ देख सकते हैं |
यह फैक्ट-चेक लिखे जाने तक राग दरबारी नामक फ़ेसबुक पेज से इस वीडियो को लगभग 8,800 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चूका है और फ़ेसबुक के कई अन्य पेजेज़ से ये अब भी वायरल हो रहा है |
फैक्ट चेक
जैसा की हमने ऊपर लिखा है, ओरिजिनल वीडियो क्लिप में कोई भी गाना नहीं है |
यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक पोलिंग बूथ के सामने शूट किया गया है | घटना अप्रैल 11 की है जब वोट डालने वालों के कतार में खड़ा एक व्यक्ति अचानक से बाहर निकल कर नाचने लगा | इस दौरान कतार में खड़े अन्य लोग उसे प्रोत्साहित करते रहे और मोबाइल फ़ोन्स पर वीडियो भी बनाया |
ओरिजिनल वीडियो को ट्विटर और फ़ेसबुक पर काफी शेयर्स मिलें हैं और मीडिया ने भी इस काफी बढ़चढ़ कर छपा है | इस घटना से जुड़े न्यूज़ रिपोर्ट्स आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं |
वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स पर कई लोगो ने यह कह कर शेयर किया है: डेमोक्रेसी के सबसे बड़े त्यौहार, चुनाव, की शुरुआत |