फास्ट चेक
ग़लत सन्दर्भ में प्रियंका गाँधी की पुरानी फ़ोटो वायरल
प्रियंका गाँधी और रोबर्ट वाड्रा की एक फ़ोटो जो फ़ेसबुक पर वायरल हुई है करीब एक दशक पुरानी है
Claim
एक पुरानी फ़ोटो को शेयर करके यह दावा किया जा रहा है की प्रियंका गाँधी का साड़ी काल खत्म क्यूंकि चुनाव अंतिम दौर में है | जबसे प्रियंका गाँधी ने राजनीती में कदम रखा है उनका परिधान हमेशा से ही चर्चा का विषय बना रहा है | उनके कपडे पेहेनने के तरीको पर व्यंग और टिप्पणियां भी कई दफ़ा देखी जा चुकी हैं |
FactCheck
The Yellow Print नामक एक फ़ेसबुक पेज़ ने प्रियंका गाँधी की ११ साल पुरानी फ़ोटो को इस दावे के साथ शेयर किया है की उनका साड़ी काल खत्म हुआ है और अब वे जीन्स और टी-शर्ट में दिख रहीं हैं | यह एक फ़र्ज़ी दावा है | इस पोस्ट को 490 बार शेयर किया जा चूका है | इस तस्वीर में प्रियंका गाँधी के साथ उनके पति रोबर्ट वाड्रा भी दिख रहे हैं |
Claim : प्रियंका गाँधी चुनाव के बाद वापस पुराने परिवेश में
Claimed By : The Yellow Print
Fact Check : False