दो अलग-अलग तस्वीरों को लव जिहाद का एंगल दे कर किया गया वायरल
वायरल पोस्ट में तीन तस्वीरों के ज़रिये दावा किया है की दो हिन्दू लड़कियां, जिन्होंने रोज़ा रखा था, लव जिहाद के चक्कर में फंस गयी और बाद में उनमे से एक के पति ने उसकी पिटाई की | ये दावा फ़र्ज़ी है
फ़ेसबुक पर इन दिनों एक पोस्ट ज़ोर शोर से वायरल हो रहा है | वायरल पोस्ट में तीन तस्वीरों का एक कोलाज है जिसमे दो लड़कियों की फोटो हैं | पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी है जो कुछ इस प्रकार है: शिवानी और रिया नामक लड़कियां 'लव जिहाद' में फस गयीं थीं और उसके बाद शिवानी के मजहबी पति ने उन्हें पीटा आगे रिया की ऐसी कोई तस्वीर आये तो आश्चर्य मत करना |
यह दावे फ़र्ज़ी हैं तथा इन तस्वीरों का आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है |
यह फ़ोटो ट्विटर पर भी काफ़ी वायरल है | इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "आपको याद होगा रमजान महीने में ये खबर खूब चली थी, शिवानी और रिया नामक हिन्दू बेटियों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दी । अरे क्यों दी, ये भी तो बताते ?? शिवानी ने पहले तो रोजा रखा, आज इस शिवानी के मजहबी पति ने ठुकाई कर दी । सारी गंगा जमुनी तहजीब निकल गयी पिछवाड़े से । लव जिहाद हुआ था मजहबी से शिवानी का, अब भुगत रही है उम्मीद है जल्दी ही रिया का भी ऐसा कोई फोटो आये तो अचरज मत करना ।"
आप इन वायरल पोस्ट्स को यहाँ एवं यहाँ देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन को क्रमश यहाँ और यहाँ देखें |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इस तस्वीर को अलग अलग तोड़ कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें ऊपरी हिस्से में दिख रही फ़ोटो के ऊपर एक लेख एवं एक वीडियो मिला | यह वाक्या मध्य प्रदेश स्थित आगर जिले के कानड़ का है | वीडियो में शिवानी और रिया दोनों बताती हैं की उन्होंने रोज़ा इसलिए रखा क्योंकि दोस्तों से सुना था | उन्हें कहते सुना जा सकता है की हिन्दू-मुसलमान एकता की तरफ़ इस कदम से बहुत अच्छा महसूस हो रहा है |
आप वीडियो नीचे देख सकते हैं | वीडियो में उन्हें कहीं भी यह कहते नहीं सुना जा सकता की वो शादी शुदा हैं या उनके साथ किसी भी तरह की कोई जबरदस्ती की गयी है |
एच.पी 24 के जिस पत्रकार ने यह इंटरव्यू लिया हमने उसे संपर्क किया | गोवर्धन कुम्भकार ने बूम को बताया की लड़कियाँ शादी शुदा नहीं हैं एवं दोनों में से एक दसवीं कक्षा में एवं दूसरी बारहवीं में पढ़ती हैं | हालांकि गोवर्धन ठीक ठीक नहीं बता पाएं की शिवानी एवं रिया किस कक्षा में हैं | बूम ने शिवानी से संपर्क करने की कोशिश की है | संपर्क होते ही लेख को अपडेट किया जाएगा |
तस्वीर का निचला हिस्सा
बूम ने पाया की इस वायरल पोस्ट के निचले हिस्से में जो फ़ोटो जोड़ी गयी है वो की भारत की नहीं है | हमने 'लव जिहाद' कीवर्ड के साथ गूगल सर्च किया तो पाया की यह तस्वीर पाकिस्तान की हाजरा बीबी की है |
बूम को दैनिक भास्कर का एक लेख मिला जिसमें इस तस्वीर का फ़ैक्ट-चेक किया गया है | पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट जीओटीवी (GeoTV) पर एक वीडियो भी मिला जिसमें उस्मा आपबीती सुनाती नज़र आती हैं |
जबकि बूम स्वतंत्र रूप से ये पता नहीं लगा पाया है की पहली तस्वीर में दिख रही लड़किया - शिवानी और रिया - फ़िलहाल शादी शुदा हैं या नहीं, हमने ये ज़रूर पता लगा लिया की पहली और दूसरी तस्वीर का एक दूसरे से कोई सरोकार नहीं है |
(EDITOR'S NOTE- स्टोरी के पिछले वर्ज़न में कहा गया था कि असल में दूसरी तस्वीर पाकिस्तान की अस्मा अज़ीज़ की है. त्रुटि के लिए खेद है)