ख़राब फ़ोटो-एडिटिंग की वजह से कांग्रेस पार्टी बनी सोशल मीडिया पर मज़ाक का केंद्र
हालांकि फ़ोटो बुरे तरीके से एडिट की गयी है मगर यह नकली नहीं है जैसा कि कुछ ट्विटर यूज़र्स ने आरोप लगाया है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वृद्ध महिला को गले लगाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है |इस तस्वीर में राहुल गाँधी के हाथों के अलावा किसी और की उंगलिया भी नज़र आ रही हैं |अब यही उंगलिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चूका है | कई ट्विटर यूज़र्स ने इस तस्वीर को इस कैप्शन के साथ ट्वीट किया है: यह तीसरा हाथ किसका है?
तस्वीर का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी द्वारा व्यापक रूप से व्यापक रूप से अपने चुनावी अभियान, विशेष रूप से गरीबी उन्मूलन योजना के पोस्टर में किया गया है |
( कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया )
जबकि कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किये गए इस तस्वीर के बैकग्राउंड को धुंधला किया गया है, लेकिन तस्वीर के निचले दाएं कोने पर महिला की साड़ी पर उंगलियों का एक सेट साफ़ दिखाई दे रहा है।
इस फ़ोटो को सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल किया कि ये तीसरा हाथ किसका है ?
कई कैप्शन में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी सार्वजनिक छवि को बढ़ावा देने के लिए गांधी की फ़ोटोशॉप्ड/नकली तस्वीर शेयर की है |
यही तस्वीर कई वेरिफाइड ट्विटर हैंडल - स्मृति ईरानी और तजिंदर पाल सिंह बग्गा - से ट्वीट की गई थी |
( स्मृति ईरानी द्वारा किए गए ट्वीट के साथ लिखा है, जब इशतहार में ही ' sleight of hand ' नज़र आए तो विचार करें CONgress की भ्रष्ट मानसिकता की जड़ें कितनी गहरी हैं । )
( बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया )
( ट्विटर हैंडल चौकीदार सीआर टीसी गहलोत कार्यालय से शेयर किया गया )
वायरल पोस्ट के अर्काइव्ड वर्शन तक यहां, यहां और यहां पहुंचा जा सकता है |
फैक्टचेक
जब बूम ने वायरल इमेज पर रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें वायर एजेंसी ए.एन.आई के एक ट्वीट के जवाब के रूप में 8 जनवरी 2012 को @i_theindian हैंडल से ट्वीट की गई एक ऐसी ही इमेज मिली ।
( Rofl रिपब्लिक द्वारा ट्वीट )
यह तस्वीर स्पष्ट करती है कि बूढ़ी औरत के पास एक और आदमी खड़ा है, और वायरल तस्वीर में महिला की साड़ी पर दिख रही उंगलिया दरअसल उस व्यक्ति की ही है |
बूम ने इसी तस्वीर पर एक और रिवर्स इमेज सर्च किया तो मालूम हुआ की यह तस्वीर दिसंबर 2015 की है, जब गांधी विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित स्थानीय लोगों से मिलने के लिए पुडुचेरी गए थे। पुडुचेरी बाढ़ के बारे में यहां और पढ़ें।
तस्वीर को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया था |
( यही तस्वीर तीन साल पहले कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई थी )