मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर पुराने वीडियोस और तस्वीरों को गलत कैप्शंस के साथ वायरल करने का ट्रेंड चल निकला है | इसी ट्रेंड का ताज़ा शिकार हुए हैं राजस्थान के नए उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट | हाल ही में फ़ेसबुक पर कई पेजों पर एक तस्वीर पोस्ट की गयी है | इसमें सफ़ेद कुर्ता पायजामे में एक व्यक्ति को नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतते देखा जा सकता है | अलग अलग पेजों पर इस पोस्ट के साथ अलग अलग कैप्शंस है | मसलन, आयान पटेल नामक फ़ेसबुक यूज़र ने I Support R.S.S में अपने 100 मित्रों को जोड़ें पेज पर तस्वीर इस मैसेज के साथ शेयर की है: एक जीत का घमण्ड सिर चढकर बोल रहा है ।। #_पायलट खुद प्रधानमंत्री #_मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतते हुए ।। 👇👇#_इसी_को_कहते_हैं_विनाशकाले_विपरीत_बुद्धि ।। वैसे ही श्री कांत प्रजापत नामक शख्स ने इस तस्वीर को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है: ऐ है राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट इसकी करतूत तो देखो | इसी पोस्ट को BHARATIYA JANATA PARTY (BJP) पेज पर भी ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया गया है | इनमें से अधिकतर पोस्ट्स में सफ़ेद कुर्ते पायजामे में दिख रहे शख्स को सचिन पायलट बताया गया है | कैप्शन के ज़रिये ये भी कहने की कोशिश की गयी है की तस्वीर चुनावों के नतीजे आने के बाद की है | कमैंट्स सेक्शंस को देखने से पता चलता है की लोगो ने इस पोस्ट को सच मान लिया है | उनके कमैंट्स में रोष साफ़ झलकता है | पोस्ट का आर्काइव्ड संस्करण यहां देखें | तस्वीर का सच हालांकि तस्वीर में दिखने वाला शख्स कुछ हद तक सचिन पायलट जैसा दिखता ज़रूर है मगर ये पायलट नहीं हैं | तस्वीर भी हाल-फिलहाल की नहीं है | आपको बता दे की मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने वाला शख्स दरअसल महाराष्ट्र युथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे है | यह तस्वीर अक्टूबर 11, 2018 को तब ली गयी थी जब कांग्रेस के कार्यकर्ता पेट्रोल के बढ़ते कीमत पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे | मराठी भाषा के अखबार सामना तथा लोकसत्ता ने इस ख़बर को तब प्रमुखता से छापा था |
Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.