फैक्ट चेक
निष्क्रिय ‘108’ एम्बुलेंस की तस्वीर उत्तर प्रदेश से नहीं आंध्रप्रदेश से है
कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और फेसबुक पेज I am with Ravish Kumar’ ने उत्तरप्रदेश में एम्बुलेंस की कमी बताने के लिए आंध्रप्रदेश की तस्वीर का किया इस्तेमाल

‘I am with Ravish Kumar’ नामक फेसबुक पेज के करीब 3.5 लाख फॉलोअर हैं। इस पेज ने भी यह तस्वीर साझा की है और साथ ही लिखा है, ये मेरे प्रदेश की हालत क्या कर दी योगी जी अखिलेश यादव जी द्वारा चलवाई गई 108,102 एम्बूलेंस खड़ी जंग खा रही है जनता ठेलों पर मरीज ले जा रही है। इस पोस्ट को करीब 30,000 बार शेयर किया गया है। ‘Arvind Kejriwal Fans’ नामक एक अन्य पेज ने भी यह तस्वीर साझा की है और इसे करीब 500 बार शेयर किया गया है। बूम ने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि लुगु समाचार पोर्टल Sakshi.com ने 22 सितंबर को इस तस्वीर को दिखाया था। ఆపత్కాల వరదాయిని 108 అటకెక్కింది..! (ఫొటో: కిశోర్, విజయవాడ) कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं है, "108 आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा अटारी में चली गई (फोटो: किशोर, विजयवाड़ा) "।ये उत्तर प्रदेश की हालत क्या कर दी योगी जी ने, अखिलेश यादव जी द्वारा चलवाई गई 108,102 एम्बूलेंस खड़ी जंग खा रही है और जनता अपने बीमार परिजनों को ठेलो पर अस्पताल ले जा रही है॥ #वाह_योगी_जी_वाह# #बेशरमी_की_भी_हद_होती_है#
रजत यादव pic.twitter.com/zWJr8CugHY — digvijaya singh (@digvijaya_28) October 3, 2018



Next Story