प्रियंका गांधी की फ़ोटोशॉप की गयी तस्वीर हुई वायरल
वायरल तस्वीर में गाँधी क्रूसिफ़िक्स पहने दिखाई दे रही हैं | असल तस्वीर में उन्होंने एक सफ़ेद पेंडंट पहना हुआ है
प्रियंका गाँधी वाड्रा की क्रूसीफिक्स पेंडंट पहने एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है | आपको बता दे की यह तस्वीर फोटोशॉप की गयी है |
ये फ़ेक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस कैप्शन के साथ वायरल हो रही है: जनेऊधारी दत्तात्रेय ब्राह्मण की जनेऊधारी बहन के गले मे मंगलसूत्र की जगह क्रॉस लटका हुआ है, और बोलती है मैं गंगा की बेटी हूं, एक नम्बर की फर्जी चोरी करके बेल पे रहने वाली फैमिली |
फ़ेसबुक यूज़र मंजीत बग्गा द्वारा शेयर की गयी इस तस्वीर में एक लाल पॉइंटर से प्रियंका के गले से लटकते क्रूसीफिक्स की और इशारा किया जा रहा है | इस पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं और इसके आर्काइव्ड वर्शन को यहां देखा जा सकता है |
यही तस्वीर इसी कैप्शन के साथ ट्विटर पर भी शेयर किया गया है |
फैक्ट चेक
बूम ने जब इसी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च के सहारे इंटरनेट पर खोजा मिलती-जुलती कई तस्वीरें सामने आई |
हमें इंडिया टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिला जिसमें गांधी क्रॉस नहीं बल्कि एक सफ़ेद पेंडंट पहने नज़र आए रहीं हैं | इंडिया टुडे में छपी तस्वीर का क्रेडिट गेट्टी इमेजेज़ को दिया गया है |
बूम ने गेट्टी इमेजेज़ पर इस तस्वीर को ढूंढ निकाला | असल तस्वीर फ़रवरी 7, 2017 की है जब गाँधी राय बरेली, उत्तर प्रदेश में एक रैली में भाग ले रहीं थी | असल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं |