फास्ट चेक
फेक अलर्ट: प्रियंका चतुर्वेदी की नमो अगेन लिखी सलवार क़मीज़ पहने तस्वीर वायरल
तस्वीर दरअसल गुजरात के एक म्युनिसिपल काउंसिलर हेमिशा ठक्कर की है
Claim
कांग्रेस की पूर्व-राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी छोड़ते ही पहना नमो अगेन लिखी हुई सलवार-क़मीज़ |
Fact
बूम ने जब रिवर्स इमेज सर्च किया तो एक हूबहू मिलती जुलती तस्वीर मिली जो किसी हेमिशा ठक्कर की थी | वायरल हो रही फेक तस्वीर में हेमिशा के धड़ पर प्रियंका का सर जोड़ दिया गया है | ठक्कर वडोदरा, गुजरात की एक म्युनिसिपल काउंसिलर हैं |
Claim : फ़ोटो में प्रियंका चतुर्वेदी नमो अगेन लिखी सलवार क़मीज़ पहने नज़र आ रहीं हैं
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : FALSE