चाँद-सितारा अंकित पगड़ी पहने नवजोत सिंह सिद्धू की एडिटेड तस्वीर हुई वायरल
बूम ने रिवर्स इमेज सर्च से पता लगाया की वास्तविक तस्वीर प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा लोक सभा चुनाव की किसी रैली में ली गयी है जिसमे पगड़ी पर चाँद-सितारा नहीं बने हुए हैं
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है | यह फ़ोटो क्रिकेट से राजनीती में आए नवजोत सिंह सिद्धू की है | फ़ेसबुक पर यह फ़ोटो पाकिस्तानी गुरुद्वारे प्रबंधक समिति के गोपाल सिंह चावला ने पोस्ट की है जिसे लगभग हज़ार बार शेयर किया जा चूका है | इस पोस्ट के साथ कैप्शन है 'यह फ़ोटो इंडिया भेजना चाहिए' | आपको बता दें की यह फ़ोटो फ़र्ज़ी है |
फ़ोटो में आप सिद्धू को हरे रंग की पगड़ी पहने देख सकते हैं जिसपर ईद का चाँद और एक सितारा बना है | यह चाँद और सितारा पाकिस्तान के झंडे में भी बना होता है | हालांकि यह फ़ेसबुक पोस्ट, जिसे लगभग हज़ार बार शेयर किया गया था, फ़ेसबुक से हटा दिया गया है पर बूम इसका आर्काइव्ड वर्शन लेने में कामयाब रहा | यहाँ देखें | कुछ पोस्ट्स हैं जो समान दावों के साथ ट्विटर पर भी शेयर हुए हैं जिसमें यही फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर है |
इन पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्शन क्रमशः यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करके पता लगाया की वास्तविक फ़ोटो दरअसल प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा ली गयी थी (जैसा की द वीक नामक पत्रिका में लिखा है) और असली तस्वीर में नवजोत सिंह सिद्धू ने सिर्फ़ हरे रंग की पगड़ी पहनी है जिसपर कोई निशान नहीं है | बूम ने कई समाचार लेखों को देखा जिसमें वास्तविक तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है | यहाँ पढ़ें |
बूम पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा इस फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर पर आपत्ति जताने पर किये एक ट्वीट तक पंहुचा जहाँ उन्होंने लिखा है: मैं @sherryontopp (नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर हैंडल का नाम) की मॉर्फ़ तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने की कड़ी निंदा करता हूँ | आप सभी से निवेदन है की इस तरह के मानहानिकारक कंटेंट को बिना पड़ताल किये शेयर या फॉरवर्ड करने से बचें |
इस तस्वीर को लोक सभा चुनाव के दौरान किसी रैली में प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा लिया गया था |
सिद्धू ने ट्वीटर पर इंदौर रैली, जो 11 मई को हुई थी, का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने हरे रंग की पगड़ी पहनी थी | हालांकि बूम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता की यह फ़ोटो उसी रैली की है क्योंकि सिद्धू ने कई दफ़ा हरे रंग की पगड़ी पहनी है | वास्तविक तस्वीर कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों द्वारा फाइल फ़ोटो के रूप में इस्तमाल की गयी है जो इस दावे को ख़ारिज करती है की उनकी पगड़ी पर चाँद और सितारा है |
इस फ़ोटो को लेकर आज तक हिंदी ने भी एक भ्रामक लेख लिखा है | हालांकि उसमें फ़ोटो की सत्यता पर कुछ नहीं लिखा है |