साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम से मनोहर पर्रिकर की मृत्यु से जुड़ा फ़ेक क्वोट हुआ वायरल
वायरल पोस्ट दावा करता है की प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है की पर्रिकर की मृत्यु इसलिए हुई क्यूंकि उन्होंने गोवा में बीफ़ (गौमांस) की बिक्री पर बैन नहीं लगाया था
भारतीय जनता पार्टी की भोपाल उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाम से एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है | बयान में ठाकुर ने कथित तौर पर ये कहा है की गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मृत्यु इसलिए हुई क्यूंकि उन्होंने गोवा में बीफ़ (गौ-मांस) पर बैन नहीं लगाया था | आपको बता दें की ये बयान फ़र्ज़ी है |
ठाकुर ने पर्रिकर पर ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है | पर्रिकर की मृत्यु इसी साल मार्च 17 को कैंसर की वजह से हुई थी |
इस दावे की शुरुआत IndiaScoops.com नामक एक संदेहास्पद वेबसाइट से हुई है | वेबसाइट में इसी साल अप्रैल 26 को पब्लिश्ड एक आर्टिकल में दावा किया गया था की ठाकुर ने मध्यप्रदेश के सीहोर में अपने अनुयायियों से कहा था की भाजपा नार्थ-ईस्ट, गोवा और कुछ दक्षिण भारतीय राज्यों में बीफ़ (गौ मांस) के ख़रीद-फ़रोख़्त पर बैन लगाएगी |
कई फ़ैक्ट -चेक्स के बाद IndiaScoops ने अपने आर्टिकल के बचाव में एडिटर के नोट के ज़रिये दावा किया था की साध्वी ने ये बयान अपने समर्थकों के समक्ष दिया था और ये बहुत हद तक मुमकिन है की तब कोई मीडियाकर्मी वहाँ मौजूद ना हो |
ये फ़ेक क्वोट कई फेसबुक पेजेज़ और ट्विटर हैंडल्स से वायरल हो रहा है | आप यह फ़ेक पोस्ट यहां देख सकते हैं और इसके आर्काइव्ड वर्शन तक यहां से पंहुचा जा सकता है |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बारे में इंटरनेट पर खोजबीन की पर हमें ऐसी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमे इसका ज़िक्र हो | हमने फ़िर खुद ठाकुर से इस सिलसिले पर जानकारी लेने का फ़ैसला किया |
ठाकुर के एक सहायक उमेश श्रीवास्तव ने हमें बताया की ख़बर बिलकुल बेबुनियाद है |
"इस ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है | ऐसी ख़बरें कांग्रेस के इशारों पर दीदी की छवि ख़राब करने के लिए फ़ैलायी जा रही हैं," उमेश ने कहा |
आपको बता दें की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट के अभियुक्तों में से एक हैं | बॉम्बे हाई कोर्ट ने वर्ष 2017 में उनकी जमानत मंज़ूर की थी |