सैयद अली शाह गिलानी का पुराना वीडियो जम्मू कश्मीर में चल रहे राजनैतिक गतिविधियों से जोड़ कर किया गया वायरल
बूम ने पाया की 2018 में जम्मू और कश्मीर लोकल अर्बन बॉडी चुनाव के पहले चरण के दौरान गिलानी और कई अलगाववादी नेताओं को नज़रबंद किया गया था
ट्विटर और फ़ेसबुक पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें तहरीक-ए-हुर्रियत अलगाववादी के नेता सैयद अली शाह गिलानी दिख रहे हैं और साथ ही दावा किया जा रहा है की उन्हें नज़रबंद (हाउस अरेस्ट) किया गया है | इस वीडियो में गिलानी को इंडियन आर्मी के जवानों से कहते भी सुना जा सकता है की 'दरवाज़ा खोलो' और 'हिंदुस्तान की जम्हूरियत का जनाज़ा निकल रहा है' (जम्हूरियत - लोकतंत्र) | आपको बता दें की यह दावे फ़र्ज़ी हैं क्योंकि घटना कश्मीर में हाल हो रही कार्यवाही से सम्बंधित नहीं है | यह घटना 2018 की है |
फ़ेसबुक पेज 'योगी आदित्यनाथ की सेना' | इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, "देख लो इस गद्दार #गिलानी की हालत कैसे छटपटा रहा है । धन्यवाद मोदी जी ।"
आप ऐसे कुछ ट्वीट्स और फ़ेसबुक पोस्ट्स नीचे देख सकते हैं |
इन सोशल मीडिया पोस्ट्स के आर्काइवेड वर्शन क्रमशः यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें |
इस वीडियो को ऐसे समय शेयर किया गया है जब जम्मू और कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को रद्द किया गया है | इसी दौरान भारतीय सेना की तादाद बढ़ाई गयी और केंद्र सरकार के आदेश पर इंटरनेट और फ़ोन सुविधा भी बंद है | भारतीय सेना द्वारा पिछले हफ़्ते जम्मू कश्मीर की पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रेसिडेंट मेहबूबा मुफ़्ती और जम्मू कश्मीर के पूर्वी मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्लाह को नज़रबंद किया था जिसके बाद अनुच्छेद 370 के कुछ हिस्सों को रद्द करने की कार्यवाही की गयी | इस कदम से कश्मीर में राजनैतिक गरमा गर्मी का माहौल है |
ये भी पढ़ें |
Article 370 And 35A Revoked: What Does It Mean For J&K?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो को की फ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमे कुछ पुरानी पोस्ट्स मिली जिसमें समान वीडियो ट्वीट किया गया था | वीडियो में गीलानी को साफ़ साफ़ ये कहते सुना जा सकता है: दरवाज़ा खोलो, तुम्हारी जम्हूरियत का जनाज़ा निकल रहा है |
नीचे 2018 में वायरल ऐसे ही कुछ ट्वीट्स देख सकते हैं जिनमें वीडियो पोस्ट किया गया था |
इन पुराने ट्वीट्स के अलावा हमनें गूगल पर कीवर्ड्स सर्च किया जिसमें 'Syed Ali Geelani house arrest in 2018' कीवर्ड्स का प्रयोग किया | हमें इस घटना पर कई लेख मिले | हालांकि इसी तरीके से हमने 2019 की कोई खबर ढूंढने की कोशिश की परन्तु सईद अली शाह गिलानी के नज़रबंदी की कोई ताज़ा खबर नहीं मिली |
पाकिस्तानी मीडिया भी इसे हाल ही की घटना समझ रही है
जो वीडियो क्लिप ट्वीटर पर वायरल हो रहा है उसमें अधिकतर उर्दू में लिखे गए कैप्शन हैं जिन्हें देखने के बाद हमने सईद अली गिलानी के नाम से गूगल सर्च किया तो इंडिया टुडे का एक लेख मिला जिसमें इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी मीडिया द्वारा की गयी ग़लती के बारे में बताया गया है | आप लेख यहाँ पढ़ सकते हैं |