फास्ट चेक
प्रियंका गाँधी के पुराने वीडियो को किया गया गलत सन्दर्भ में वायरल
साल भर पुराने इस वीडियो में गाँधी भीड़-भाड़ वाली एक जगह में किसी को धक्का मारती देखी जा सकती हैं | वायरल पोस्ट में दावा किया गया की वो नशे में हैं
Claim
देखो देशवासियों, शराब पीकर प्रियंका गांधी अपने ही लोगों को मार रही है । लेकिन कोई न्युज चैनेल इसे नहीं दिखा रहा।
Fact
बूम ने पता लगाया की ये वीडियो अप्रैल 13, 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है | वीडियो तब का है जब प्रियंका नई दिल्ली के इंडिया गेट पर एक कैंडल मार्च में भाग ले रही थी | कैंडल मार्च का आयोजन राहुल गाँधी द्वारा कठुआ और उन्नाव के कथित रेप केस के बाद किया गया था | भीड़ भाड़ की वजह से धक्का-मुक्की हो रही थी और इसी दौरान किसी ने प्रियंका और उनकी बेटी मिराया को भी धक्का मारा | इसके बाद प्रियंका ने भी किसी को कुहनी मारी थी | इसके बारे में न्यूज़ रिपोर्ट्स में भी लिखा गया था |
Claim : प्रियंका गाँधी ने शराब के नशे में लोगो को धक्का मारा
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : FALSE