गुजरात में शूट किये गए पुराने वीडियो को बंगाल का बताकर गलत सन्दर्भ में वायरल किया गया
पोस्ट में दावा किया गया है की बंगाल में रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी रिफुजियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा
Claim
2019 के लोकसभा चुनाव में अगर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन नहीं दिया तो यह घटना पूरे भारत में जल्दी देखने को मिलेगा | पश्चिम बंगाल मे रोहिंग्या और बांग्लादेशी रिफ्यूजी के बस्तियों से जब भाजपा कार्यकर्ता गुजर रहे थे तब वहां के रहने वाले रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी उनके साथ ऐसा सलूक कर रहे थे |
FactCheck
बूम ने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये पता लगाया की ये वीडियो क्लिप बंगाल से नहीं बल्कि गुजरात से जुडी है | दिसंबर 2017 में दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने इसी क्लिप को ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था की "दोस्तों गुजरात का ये वीडियो जरूर देखिये, जनता बीजेपी से इतनी परेशान हो गयी है कि बीजेपी को वोट देना तो साइड में रह जाएगा, जनता बीजेपी कार्यकर्ता के टोपी और स्कार्फ तक निकाल देते है, अगर बीजेपी ने विकास ही किया होता तो उनके कार्यकर्ता का ऐसा स्वागत ना होता।"