फास्ट चेक
जी नहीं, ये अभिनन्दन वर्थमान की वोट डालने के बाद की तस्वीर नहीं है
फ़ेसबुक पर एयर फ़ोर्स पायलट अभिनन्दन के एक हमशक्ल की तस्वीर इस दावे के साथ वायरल की जा रही है की उन्होंने (अभिनन्दन) भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट डाला है
Claim
विंग कमांडर अभिनंदन जी ने खुलेआम बीजेपी का समर्थन किया है और वोट भी डाला है मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए | इनका कहना है वर्तमान में मोदी जी से अच्छा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हो सकता |
FactCheck
हालाँकि ये शख़्स दिखने में काफ़ी हद तक अभिनन्दन जैसा है मगर जब बूम ने बारीकी से देखा तो दोनों में काफ़ी फ़र्क पाया | जबकि अभिनन्दन के बायीं (लेफ्ट) होंठ के नीचे एक तिल है, उनके हमशक्ल के चेहरे पर वो तिल नहीं है | हमशक्ल की नाक भी अभिनन्दन के नाक से चौड़ी है |
Claim : इंडियन एयरफोर्स पायलट अभिनन्दन वर्थमान ने डाला भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट
Claimed By : Facebook pages
Fact Check : FALSE