फैक्ट चेक
जी नहीं, 'फोल्डिंग सड़क' की ये तस्वीर मध्य प्रदेश से नहीं है
ये तस्वीर जुलाई 2016 में 'बिहार की खस्ताहाल सड़क' के नाम से वायरल हो चुकी है | हालाँकि ये बिहार से भी नहीं हैं और यहां तक कहा जा रहा है की ये तस्वीर भारत की है ही नहीं
ट्विटर पर एक बार फिर से फ़ेक न्यूज़ ने तहलका मचाया हुआ हैं और इस बार यह खबर शेयर की गई हैं स्वयं कांग्रेस नेता कमलनाथ के ट्विटर हैंडल @OfficeOfKNath से | वायरल हो रहे पोस्ट में एक व्यक्ति को अलकतरे वाली एक रोड के ऊपरी सतह को फोल्ड करते हुए देखा जा सकता हैं | इस फ़ोटो के साथ ही ट्विटर हैंडल पर ये सन्देश भी हैं: मामा जी के राज में भ्रष्टाचारी रास्तों की लगी है झड़ी, और वाॅशिंगटन से अच्छी मख़मली सड़क कर लो घड़ी। भजपा के सामने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड लजाते हैं , मामाजी जाते जाते तथाकथित विकास को घड़ी कर साथ लिए जाते हैं । बढ़िया है। #वक़्त_है_बदलाव_का
वायरल होने की कहानी रिवर्स इमेज सर्च के मदद से जब बूम ने तस्वीर की असलियत पता लगाने की कोशिश की तो यही तस्वीर काफी वेब पेजेज पर मिली | ज्ञात रहे की यह तस्वीर पहली बार जुलाई 2016 में चर्चा में आयी थी जब इसे बिहार की खस्ताहाल सड़क व्यवस्था के नाम पर वायरल किया गया था | तस्वीर ने खासी चर्चा तब बंटोरी जब अकादमी जगत से वास्ता रखने वाली मशहूर लेखिका मधु पूर्णिमा किश्वर ने इस तस्वीरें को यह कह के ट्वीट किया: "रोड कंस्ट्रक्शन के नाम पर बिहार में पनपता एक स्कैम" किश्वर के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर एक आंधी सी ला दी और तुरंत तेजस्वी यादव, उस वक्त बिहार के deputy chief minister जिनके पास रोड एंड बिल्डिंग्स पोर्टफोलियो भी था, ने इस खबर का खंडन करते हुए ये कहा की यही तस्वीर पहले बांग्लादेशी ट्विटर यूज़र मिलन मोईन चौधुरी ने ट्वीट किया था और इस तस्वीर का बिहार से कोई वास्ता नहीं | चौधुरी का ट्विटर अकाउंट फ़िलहाल सस्पेंडेड हैं |मामा जी के राज में भ्रष्टाचारी रास्तों की लगी है झड़ी, और वाॅशिंगटन से अच्छी मख़मली सड़क कर लो घड़ी। भजपा के सामने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड लजाते हैं , मामाजी जाते जाते तथाकथित विकास को घड़ी कर साथ लिए जाते हैं । बढ़िया है।#वक़्त_है_बदलाव_का pic.twitter.com/Qojc3igCyQ
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 15, 2018
किश्वर ने अगले ही दिन ट्वीट के ज़रिये कहा की यदि तस्वीर बिहार की नहीं हैं तो वो तेजस्वी से क्षमा मांगती हैं | इसके बाद किश्वर ने तस्वीर वाली ट्वीट हटा ली | तेजस्वी ने इस तस्वीर को वायरल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को भी दोषी ठहराया और ट्वीट पर उनकी चुटकी भी ली | उसके बाद ये ट्वीट #मत_करो_बदनाम_बिहार_को के साथ trend करने लगी |An image of Bangladesh is used to malign Bihar. @madhukishwar Ji atleast expect U to share authenticate information https://t.co/tDccgnfriJ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 3, 2016
फिलहाल @OfficeOfKNath हैंडल से ट्वीट किये गए इस तस्वीर को 364 बार रीट्वीट किया जा चूका हैं | हालाँकि लोग इस ट्वीट के कमैंट्स में कमलनाथ की चुटकी लेते नज़र आ रहे हैं पर फिर भी रिट्वीटस बढ़ते जा रहे हैं | आपको बताते चले की अभी तक ये पता नहीं चल पाया हैं की दरअसल ये तस्वीर हैं कहाँ से | हालाँकि यह बात तो तय हैं की वायरल की गई तस्वीर मध्य प्रदेश या बिहार से नहीं हैं |Bhakts can't digest the good work of Bihar govt. So borrowing images from their beloved Bangladesh to malign Bihar pic.twitter.com/jewKoUVi4L
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 3, 2016
Next Story