साल भर पुराना वीडियो 'ह्युस्टन में हाउडी मोदी' कार्यक्रम में लगे पाकिस्तान विरोधी नारों के फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल
बूम ने पाया की हालांकि मुख्य धारा की मीडिया ने इसपर कोई लेख नहीं लिखा परन्तु वीडियो यूट्यूब पर एक साल पहले अपलोड किया गया था
पाकिस्तान के ख़िलाफ भद्दी नारेबाजी करती एक भीड़ का वीडियो जो रात में शूट किया प्रतीत होता है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | इसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर जोर शोर से शेयर किया जा रहा है | साथ ही दावा किया जा रहा है की यह वीडियो हाल में ह्युस्टन, टेक्सास में हुए एक कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में लगाए गए नारे हैं |
आपको बता दें की यह दावा झूठा है |
ऐसे ही कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहाँ और यहाँ देखें |
यही वीडियो समान नारों के साथ 2018 में भी फ़ेसबुक पर अपलोड हुआ था |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इस वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में तोड़कर कुछ मुख्या फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया | हमें यूट्यूब पर अपलोड किये गए कुछ समान वीडियो मिले जिसमें सामान नारे बाज़ी हो रही है | इस नारे बाज़ी में पाकिस्तान को भद्दी भद्दी बातों से पुकारा जा रहा है | बूम उन अभद्र शब्दों को यहां नहीं लिख रहा है | वीडियो पाठक विवेक के साथ देखें |
इन सारे वीडिओज़ के दिनांक 2018 से शुरू हो रहे हैं | हालांकि इस घटना पर मुख्य धारा की मीडिया में कोई लेख नहीं है और बूम यह पता करने में असमर्थ था की ये घटना कहा हुई है | हम यह स्थापित करने में सक्षम थे की वीडियो पुराना है | ऊपर दिए गए वीडिओज़ के इंट्रोडक्शन में प्रकाशित करने का दिन दिया गया है |
क्या है हाउडी मोदी?
हाउडी एक उत्तर अमेरिकी अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ है, "कैसे हो" | यह ह्युस्टन टेक्सास में हुए कार्यक्रम हाउडी मोदी में इस्तेमाल शब्द है | इस कार्यक्रम में करीब 50,000 लोग शामिल हुए है जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ऐतिहासिक घटना कहा है | इस कार्यक्रम में कई तरह की चर्चाएं होने के आसार है और कश्मीर मुद्दे को लेकर भी बातें हो सकती हैं | साथ ही साथ यूनाइटेड नेशंस की 74 वी सभा न्यू यॉर्क में जारी है |