क्या शीला दीक्षित ने कहा है की केजरीवाल वोट के लिए अपनी माँ को भी बेच सकता है ?
आजतक द्वारा शीला दीक्षित पर किये गए एक रिपोर्ट को तोड़मरोड़ कर गलत सन्दर्भ में किया गया वायरल | ओरिजिनल रिपोर्ट में कहीं भी केजरीवाल का ज़िक्र नहीं है
सोशल मीडिया पर अख़बार के फ़र्ज़ी क्लिपिंग के रूप में एक फ़ेक न्यूज़ तेज़ी से फ़ैलायी जा रही है । दावा किया जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में कथित रूप से ये कहा है की वह 'वोट के लिए अपनी मां तक को बेच सकते हैं' । आपको बता दें की यह दावा गलत है ।
इस फ़र्ज़ी तस्वीर को एक फ़ेसबुक यूज़र ने सोमवार को पोस्ट किया था और इसे 100 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है ।
जब बूम ने इस फ़र्ज़ी न्यूज़ पेपर क्लिपिंग की तलाश की तब हमें इसी तरह का एक रिपोर्ट आजतक की वेबसाइट पर मिला | ऐसा प्रतीत होता है की आजतक के रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करके उसे वायरल कर दिया गया है |
पोस्ट को यहां देखा जा सकता है और इसके आर्काइव्ड वर्शन तक यहां पहुंचा जा सकता है ।
फ़ैक्ट चेक
वायरल पोस्ट ने आजतक की रिपोर्ट को शब्दशः उठाया है ।
मूल कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद से निपटने पर दीक्षित की टिप्पणी के बारे में थी । दिलचस्प बात यह है कि वायरल रिपोर्ट में लीड पैराग्राफ को छोड़कर अरविंद केजरीवाल के नाम का ज़िकरा कहीं भी नहीं आता है |
बूम ने जब वायरल पोस्ट की जांच तो पाय की क्वोट और शेष कहानी के फ़ॉन्ट्स में भारी फ़र्क था |
हमने वायरल पोस्ट और आजतक के रिपोर्ट की तुलना भी की |
मज़ेदार बात ये है की वायरल पोस्ट और आज तक के रिपोर्ट - दोनों में - शीला दीक्षित को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर सम्बोद्धित किया गया है | दोनों रिपोर्ट्स ने एक ही गलती की है
क्या बदला था?
मूल रिपोर्ट में कहा गया है, "दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि मनमोहन सिंह की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की |"
हालांकि, वायरल पोस्ट में उनके बयान को बदल दिया गया है और कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा की केजरीवाल वोट के लिए अपनी मां को भी बेच सकता है |
एक बढ़ती प्रवृत्ति
न्यूज़ रिपोर्ट्स की आड़ में गलत जानकारी फ़ैलाने वाले कई हालिया उदाहरण सामने आए हैं। फोडी नाम का एक समाचार क्लिपिंग जनरेटर टूल का उपयोग भी इस तरह की क्लिपिंग बनाने में किया जाता है।