क्या भारत-पाक क्रिकेट मैच के दौरान अरविन्द केजरीवाल की जीत के नारे लगे? फ़ैक्ट चेक
वायरल हो रहा यह वीडियो चार साल पुराना है और एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) में शूट किया गया है न की मैनचेस्टर में जहाँ 16 जून को भारत-पाक मैच हुआ था
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट विश्वकप के एक मुक़ाबले से सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे देखने को मिले हैं | इसी बीच फ़ेसबुक और ट्विटर पर एक दावा और किया जा रहा है | फ़ेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसके साथ दावा किया गया है की भारत और पाकिस्तान के मुक़ाबले के बीच दर्शकों ने अरविन्द केजरीवाल की जीत के नारे लगाए | इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है: दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के प्रति दीवानगी ऐसी की आज भारत और पाकिस्तान के विश्व कप मैच में लगे नारे, जीतेगा भाई जीतेगा केजरीवाल जीतेगा … @ArvindKejriwal @संजयजादशलन |
आपको बता दें की यह दावा फ़र्ज़ी है | वीडियो में लग रहे नारे उस स्टेडियम से नहीं जहाँ भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून 2019 का मैच हुआ था | यह वीडियो एडिलेड स्टेडियम का है जहाँ 2015 विश्वकप में मैच खेले गए थे | नीचे आप फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल दावे देख सकते हैं |
आप इस पोस्ट को यहाँ और इसके आर्काइव्ड वर्शन को यहाँ देख सकते हैं |
आप इस पोस्ट को यहाँ और इसके आर्काइव्ड वर्शन को यहाँ देख सकते हैं |
आप इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्शन को यहाँ देख सकते हैं |
इस वीडियो को ग़लत दावे के साथ कई हज़ार बार देखा जा चूका है और कई सौ बार शेयर किया गया है | इस वीडियो की सच्चाई के पीछे दिलचस्प बात यह है की 2015 में दिल्ली चुनाव हुए थे और तब अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गयी आम आदमी पार्टी का लोगो ने काफ़ी ज़ोर शोर से प्रचार किया था |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इस वीडियो को जांचा और पाया की जबकि 16 जून 2019 को बारिश होने के कारण बादल थे और मौसम बारिश का था, इस वीडियो में मौसम एकदम साफ़ है |
मैनचेस्टर में मौसम विभाग द्वारा ज़ारी की गयी भविष्यवाणी के लिए पढ़ने हेतु यहाँ और यहाँ पढ़ें | वीडियो में यह भी पता चलता है की जो स्टैंड पीछे दिख रहे हैं वे एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया के हैं न की ओल्ड ट्राफ्फोर्ड मेनचेस्टर के, जहाँ विश्वकप 2019 के लिए भारत और पाक के बीचे मुक़ाबला हुआ | आपको बता दें की 2015 के विश्वकप में भारत और पाक का मुक़ाबला एडिलेड में हुआ था |
बूम ने यह भी पाया की वीडियो के ख़त्म होने के दो-तीन सेकंड पहले (छब्बीसवें से उन्तीसवें सेकंड के बीच) स्टैंड पर 'आई सी सी क्रिकेट विश्वकप 2015' लिखा हुआ दिखाई दे रहा है जिसे आप नीचे दिए गए वीडियो एवं वीडियो ग्रैब में देख सकते है |