'पूरे भारत में शराब बंद' वाला वायरल पोस्ट फ़र्ज़ी है
आज तक न्यूज़ चैनल के टेम्पलेट पर मॉर्फ़ करके जोड़ा गया है फ़र्ज़ी क्वोट
न्यूज़ चैनल आज तक के टेम्पलेट पर प्रसारित ख़बर 'आज रात से पूरे भारत में शराब बंद' काफ़ी वायरल हो रही है | आपको बता दें की यह वायरल पोस्ट फ़र्ज़ी है |
वायरल पोस्ट एक टेलीविज़न ग्रैब की तरह शेयर किया गया है | इसमें आप एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देख सकते हैं वहीँ दूसरी ओर - आज तक के लोगो के नीचे - ये ख़बर है: आज रात से पूरे भारत में शराब बंद |
फ़ेसबुक पर वायरल पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी है जिसमे लिखा है: बाराबंकी शराब हादसे के बाद से मोदी जी का अहम फैसला आज रात से पूरे भारत मे अल्कोहल शराब बंद ।"
आप यह पोस्ट नीचे देख सकते हैं और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ उपलब्ध है |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने गौर से देखा तो पाया की ये तस्वीर मॉर्फ़ की हुई है | 'आज रात से पूरे भारत में शराब बंद' वाला हिस्सा अलग से जोड़ा गया है | इस हिस्से में लिखे गए शब्द बाकी शब्दों से ज़्यादा स्पष्ट नज़र आ रहे हैं | ध्यान से देखने से ये भी पता चलता है की ओरिजिनल टेम्पलेट में दिख रहा आज तक का लोगो नीचे दब गया है |
हमने फ़्रेम में दिख रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया तो पता चला की ये मोदी द्वारा 2017 नव-वर्ष की पूर्व-संध्या पर दिए गए राष्ट्र के नाम सन्देश से लिया गया है | इससे ये साफ़ हो जाता है की तस्वीर पुरानी है और क्वोट के साथ अलग से जोड़ा गया है |
नीचे हमने डीडी न्यूज़ पर प्रसारित मोदी का राष्ट्र के नाम सन्देश का वही वीडियो शेयर किया है |