जी नहीं, मोडी एपल्स का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नहीं रखा गया है
वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया गया है की मोदी से प्रभावित हो कर एक ऑस्ट्रेलियाई ने अपने एप्पल बिज़नेस का नाम मोदी एपल्स रख लिया है | इन एपल्स का नाम दरअसल मशहूर आर्टिस्ट अल्मेडो मोडीग्लियानी से प्रभावित है
फ़िलहाल फ़ेसबुक पर चर्चा है मोदी एपल्स की | ख़ैर ये खबर तो फ़ेक है मगर असलियत क्या है, इसकी बूम ने पूरी पड़ताल की और नतीजे बेहद हास्यास्पद निकले |
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए ये दावा किया गया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हो कर ऑस्ट्रेलिया निवासी 'फिलिपो' ने अपने सेब, यानी की एपल्स, के व्यवसाय का नाम मोदी रख दिया है | ये दावा ना सिर्फ़ गलत है बल्कि हास्यास्पद भी है | ऐसा इसलिए क्यूंकि जिस प्रचलित किस्म के एप्पल की यहां बात हो रही है उसका नाम दरसल प्रसिद्द आर्टिस्ट अमेडो क्लेमेंट मोडीग्लिआनी के ऊपर रखा गया है ना की नरेंद्र मोदी के ऊपर | मोडीग्लिआनी अपने न्यूड तस्वीरों, जिस वो अक्सर गहरे लाल रंग से रंगते थे, के लिए विश्व-प्रसिद्द थे |
बूम को फ़ेसबुक और ट्विटर पर जो पोस्ट्स मिलें हैं उनमे दावा किया गया है: 'मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया : नरेंन्द्र मोदी जी से प्रभावित फिलिपो ने अपने नए सेब के व्यवसाय को मोदी के नाम पर रखा। भारत के बाजारों में भी मिलेगा ये सेब |
फ़ेसबुक पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं जबकि उसके आर्काइव्ड वर्शन को यहां और यहां देखा जा सकता है |
फैक्ट चेक
इस वैरायटी (मोडी) के एपल्स दरअसल कोंसोरजिओ इटैलिआनो विविस्ती (सीआईवी) के रिसर्चर्स द्वारा दो अलग वैरायटी के एपल्स को क्रॉस-ब्रीड कर के 2007 में बनाया गया था |
बूम ने मोडी एप्पल ऑस्ट्रेलिया के ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज को भी ढूंढ निकाला | पेज के अबाउट सेक्शन में इस एप्पल का पूरा इतिहास लिखा है |
“इस एप्पल का असाधारण नाम आता है कला की दुनिया से, या ऐसा कहें, अमेडो मोडीग्लियानी से | लिवोर्नो में जन्मे मोडीग्लियानी को उनके चाहने वाले प्यार से मोडी बुलाते थे |”
मोडीग्लियानी एक इटालियन मूल के ज्यूइश चित्रकार और मूर्तिकार थे | इनके आर्ट को मरणोपरांत काफ़ी शोहरत मिली थी |
बूम ने मोडी एप्पल, ऑस्ट्रेलिया, से इस विषय पर बात भी की | उन्होंने वही बात दोहरा दी जो उनके वेबसाइट के अबाउट पेज पर लिखा है |
वायरल हो रही तस्वीरों पर किया गया रिवर्स इमेज सर्च
इस वायरल पोस्ट के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की गयी थी | बूम ने उन सभी तस्वीरों पर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया |
हमें मालूम चला की सारी की सारी तस्वीरें मोडी एप्पल, ऑस्ट्रेलिया, के फ़ेसबुक या ट्विटर पेज से उठाई गयी है |