फैक्ट चेक
आंबेडकर के पैर छूते हुए गाँधी की फोटो फ़ेक है।
सोशल मीडिया और इंटरनेट पर 'मॉर्फेड' की हुई फोटो को किया जा रहा है वायरल
दावा: गांधीजी बाबा साहिब के पाँव छूते हुए। ये फोटो आपको कही नहीं मिलेगी। फैलाओ । रेटिंग: झूठ सच्चाई: इस फोटो में आप महात्मा गांधी को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पैर छूते देख सकते है। यह तस्वीर सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर मॉर्फेड है जिसे गलत कैप्शन के साथ वायरल किया जा रहा है। पहली तस्वीर जिसमे आंबेडकर अपने परिवार सहित एक पेड़ के नीचे बैठे है , और दूसरी जिसमे गाँधी को जमीन से कुछ उठाते देखा जा सकता है दोनों बिलकुल अलग-अलग है। दरअसल ये दोनों ही तस्वीरो को फोटोशॉप कर जोड़ दिया गया है। ये दोनों तस्वीरें कहां और कब की हैं। 1) पहली तस्वीर में डॉ आंबेडकर अपनी पत्नी सविता के साथ बैठे हैं। 2) दूसरी तस्वीर महात्मा गाँधी की है जिसे साल 1930 में डांडी मार्च के दौरान खींचा गया था। गांधी के पीछे उनके समर्थक खड़े दिखाई देते है। 'डांडी मार्च' की यूट्यूब वीडियो में गाँधी की वायरल होती तस्वीर को आप यहां देख सकते है। इस विषय के सन्दर्भ में लल्लनटॉप और एस.एम. होक्सस्लैयर ने रिपोर्ट की है जिसे यहाँ देखा जा सकता है।
Next Story