नहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने 'देसी कट्टे' से हवाई फायर कर जय श्री राम नहीं चिल्लाया
बूम ने पाया की आजतक द्वारा ऐसा कोई शो नहीं किया गया है जिसमें चैनल ने यह समाचार दिया हो और ऐसी कोई घटना नहीं हुई है
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि मामले में दिए गए फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आज तक के कार्यक्रम की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल हो रही है | इसमें फ़ोटोशॉप कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हवाले से एक बात लिखी है जो फ़र्ज़ी है |
तस्वीर पर लिखा है: "सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही डोनाल्ड ट्रम्प ने वाइट हाउस पर चढ़कर देशी कट्टे से हवाई फायर करते हुए जय श्री राम का नारा लगाया |"
यह व्यंगात्मक तस्वीर को काफी लोग सच मान रहे हैं और एक यूज़र ने हमें इसके पीछे के तथ्यों को जानने के लिए हमारे हेल्पलाइन नंबर (7700906111) पर भी भेजा है |
यह दावे सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं |
रामजन्मभूमि – बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर, 2019 को फैसला सुनाया और केंद्र सरकार को विवादित जमीन के लिए ट्रस्ट बना उसपर राम मंदिर बनाने और सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को अयोध्या में एक 5 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए देने की बात कही है |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने कीवर्ड्स सर्च कर पाया की इस तरह की किसी भी घटना पर मुख्य धारा की मीडिया ने कोई लेख या विवरण प्रकाशित नहीं किया था | डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्टपति होने के नाते एक प्रख्यात व्यक्ति हैं | उनके बयान और हर कदम मीडिया की नज़र में रहते हैं | वाइट हाउस पर हवाई फायर यदि हुआ भी होता तो उसपर लेख और बहसें हुई होतीं | डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर हैंडल पर भी ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला |
इसके अलावा हमनें यूट्यूब पर वास्तविक आजतक वीडियो पाया जिसमें एंकर अंजना ओम कश्यप बात सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में करती हैं और फैसले की व्याख्या करती हैं | वास्तविक वीडियो में डोनाल्ड ट्रम्प या किसी और शख़्स की कोई बात नहीं होती |
यूट्यूब पर आजतक द्वारा इस मुद्दे पर कई वीडिओज़ उपलप्ध हैं परन्तु किसी भी वीडियो में डोनाल्ड ट्रम्प से जुडी कोई सूचना नहीं है | इसके अलावा जांच के दौरान अंजना ओम कश्यप के कपड़ों और शो के फॉण्ट की भी तुलना की | नीचे देखें |
दोनों तस्वीरों की जांच के दौरान हमें फॉण्ट में गड़बड़ी पायी और यहाँ तक की फ़र्ज़ी तस्वीर में कुछ अतिरिक्त बातें और सूचनाएं भी जोड़ी गयी हैं | इसके अलावा आजतक शो में पूर्ण विराम का इस्तेमाल नहीं करता है | हमनें कई वीडिओज़ देख इस बात की पुष्टि की है |