महाराष्ट्र के अम्बा देवी मंदिर में मॉक ड्रिल को कश्मीर में सेना के अत्याचार के रूप में किया जा रहा है शेयर
बूम ने पाया कि वीडियो में महाराष्ट्र के अमरावती में पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोजित एक मॉक ड्रिल दिखाई गयी है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में पुरुषों के एक समूह को मुकाबला करते हुए दिखाया जा रहा है । दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सेना द्वारा कश्मीरियों पर किए जा रहे अत्याचार का है । यह दावा ग़लत है ।
वीडियो में पुरुषों के एक समूह को लड़ाई के कपड़े पहने हुए दिखाया गया है जो कम से कम पांच पुरुषों को ले जा रहे हैं जिनमें से दो को हथकड़ी लगाई गई है और बाद में उन्हें घुटने पर बैठाते हैं ।
वायरल क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, “कश्मीर में कहां है शान्ती ????????? दलाल मीडिया दिखाता क्यो नही????”
आप दावे के साथ वीडियो से स्क्रीनशॉट नीचे दिए गए हैं । वीडियो को शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल को निलंबित कर दिया गया है ।
फ़ैक्ट चेक
बूम ने क्लिप को ध्यान से देखा और वीडियो को कीफ़्रेमों में तोड़ा । हमनें एक फ्रेम को ज़ूम किया और पाया कि भवन के प्रवेश द्वार के ऊपर श्री अम्बा देवी मंदिर लिखा हुआ है जहां बंदियों को लाइन में खड़ा किया गया है ।
साथ ही वीडियो में आवाजें मराठी में बोलते हुए सुनी जा सकती हैं । वर्दी और बंदी दोनों के आरामदायक हाव-भाव सुझाव देते हैं कि घटना वास्तविक नहीं थी । बूम ने तब ‘अंबा देवी मंदिर में मॉक ड्रिल’ कीवर्ड का उपयोग किया और 31 जुलाई, 2019 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया वही वीडियो पाया । वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है ‘मिलिट्री ड्रिल अम्बा देवी मंदिर’।
बूम को उसी वीडियो का एक लंबा वर्शन मिला, जिसने यह स्पष्ट किया कि यह घटना वास्तव में पुलिस अधिकारियों द्वारा 27 जुलाई, 2019 को की गई एक मॉक ड्रिल थी ।
एक पुलिस अधिकारी को विदर्भ न्यूज़ के रिपोर्टर से इस बात की पुष्टि करते देखा जा सकता है कि ऑपरेशन एक मॉक ड्रिल था । बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्क्वाड (BDDS), क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT), आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस), डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस कर्मियों ने मॉक ड्रिल में भाग लिया था ।
आगामी त्योहारी मौसम में किसी भी अप्रिय घटना के लिए तैयार रहने के लिए 27 जुलाई को सुबह 11.15 बजे घंटे भर की मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी । बूम ने मॉक ड्रिल में आतंकवादियों के रूप में दिखने वाले और वायरल वीडियो में कथित आतंकवादियों की तस्वीरों की तुलना की और उन्हें समान पाया।
बम ने यह भी पाया कि हाल ही में महाराष्ट्र के अंबा देवी मंदिर से तीन आतंकवादियों के पकड़े जाने के दावे के साथ यही वीडियो पहले भी वायरल हुआ था ।