Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनन्दन...
फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान के नाम की फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल्स की भरमार

फ़रवरी 27 को पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को क़ैद में लिया था | उस दिन के बाद से सोशल मीडिया पर आईएएफ़ के इस पायलट के नाम से कई फ़ेक प्रोफ़ाइल्स ऑपरेट कर रहे हैं

By - Karen Rebelo |
Published -  13 March 2019 7:34 AM
  • विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की वीरता ने भारत की कल्पनाशक्ति को इतना अधिक बढ़ा दिया है कि पिछले कुछ दिनों में उक्त आईएएफ़ पायलट के नाम पर अनेकों फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल्स और पेजेज़ फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से ऑपरेट कर रहे हैं |

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फ़र्ज़ी अकाउंट से भर गए हैं जिनके यूज़र नेम विंग कमांडर के पहले नाम और संक्षिप्तीकरण - WC और IAF के भिन्न रूप में देखे जा सकते हैं।

    कुछ एकाउंट्स की जब बूम ने जांच की तो पाया की वो 27 फरवरी, 2019 या उसके बाद बनाए गए हैं, जो संकेत देते हैं कि वे नकली हैं क्योंकि वे तब बनाए गए थे जब अभिनन्दन पाकिस्तान सेना की क़ैद में थे |

    आपको याद होगा की फ़रवरी 27 को पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में एक पायलट का वीडियो रिलीज़ किया था | इसके विवरण का पता लगाने के लिए पत्रकारों और फैक्ट-चेकर्स में होड़ सी लग गयी थी | bharat-rakshak.com नामक एकमात्र वेबसाइट थी जिसमें पाकिस्तान द्वारा रिलीज़ किये गए वीडियो में दिख रहे पायलट द्वारा बोले गए नाम और सेवा संख्या का विवरण था। यह साइट सशस्त्र बल के कर्मियों का रिकॉर्ड रखती है |

    फ़र्ज़ी इंस्टाग्राम अकाउंट abhinandan_varthamann_official

    इस अकाउंट में Abhinandan के नाम में एक एक्स्ट्रा N जोड़ा गया है | यूज़र द्वारा सिर्फ़ तीन तस्वीरें पोस्ट करने के बावजूद अकाउंट के कुल 2,37,000 से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं | ये संख्या बाकी सारे फ़ेक अकाउंट्स से ज़्यादा है |

    इस फ़र्ज़ी अकाउंट द्वारा 1 मार्च 2019 को पोस्ट की गई पहली तस्वीर को इसी तरह के कई अन्य नकली एकाउंट्स द्वारा इस्तेमाल किया गया है |

    फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट @Abhinandan_wc

    @Abhinandan_wc ट्विटर हैंडल फ़रवरी 11, 2019, को बनाया गया था और ज़्यादातर ट्वीट तमिल में किये गए थे । अकाउंट में पहला ट्वीट 1 मार्च, 2019 का है । इस अकाउंट द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरें मीडिया में या ऑनलाइन प्रकाशित हुई हैं। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक नकली
    अकाउंट के 2,000 से अधिक फ़ॉलोवर्स थे। आर्काइवड वर्शन यहाँ देखे।

    फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट @IAFAbhinandan

    ट्विटर हैंडल @IAFAbhinandan फ़रवरी 28, 2019, से ऑपरेट कर रहा है और यह एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा बनाया गया प्रतीत होता है। अकाउंट का बायो कहता है, "आईएएफ पायलट जिसका दिल अब पाकिस्तान के लिए धड़कता है।"


    Screenshot of the fake account

    (फ़र्ज़ी अकाउंट का स्क्रीनशॉट)

    फ़र्ज़ी अकाउंट के अब तक करीब 1500 फ़ॉलोवर्स हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना को धन्यवाद देने वाले इस अकाउंट के स्क्रीनशॉटअब भारत में फ़ेसबुकऔर व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे हैं। (आर्काइवड लिंक)

    Thankyou Imran Khan, I am an Indian pilot but from now on I will be fighting every war for Pakistan and to all the media in my country please stop and bow down to Pakistan's Prime Minister #PakistanZindabad

    — Abhinandan Varthaman (@IAFAbhinandan) February 28, 2019

    फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट @wcabhinandan

    @Wcabhinandan अकाउंट फ़रवरी 28, 2019 को बनाया गया था और इसके 5,500 से अधिक फ़ॉलोवर्स हैं।

    नकली प्रोफ़ाइल से कोई ट्वीट नहीं किया गया है मगर प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत हैंडल और पीएमओ के आधिकारिक हैंडल से किये गए ट्वीट्स का का जवाब दिया गया है। (आर्काइवड वर्शन)

    नकली ट्विटर अकाउंट @WCAbhinandan_ 1 मार्च, 2019 को बनाया गया था। ( आर्काइवड वर्शन)

    Thank you so much For Prayers 🙏🙏🙏🙏@narendramodi @PMOIndia @narendramodi_in @rajnathsingh @rashtrapatibhvn @adgpi @IAF_MCC @DDNewsHindi @indiannavy @SpokespersonMoD @SushmaSwaraj

    — Abhinandan Varthaman (@_WCAbhinandan) March 1, 2019

    इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक बूम ने फ़ेसबुक पर करीब 40 ऐसे पेज खोज निकाले जिन्हें पिछले कुछ दिनों में बनाया गया है।

    फ़ेसबुक पेज @AbhinandanIAF

    फ़ेसबुक पेज @AbhinandanIAF फ़रवरी 27 को बनाया गया था और इसके करीब 2000 फ़ॉलोवर्स हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अंकाउंट स्वंय अभिनंदन द्वारा संचालित किया जा रहा है, लेकिन यह अकाउंट फ़र्ज़ी है। (आर्काइवड लिंक)

    इस पेज के बायो सेक्शन में भी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है की ये एक फ़ैन पेज है |

    फर्जी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल abhinandn.varthaman

    फ़र्ज़ी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल Abhinandn Varthaman में Abhinandan के नाम में ‘a’ गायब है प्रोफाइल में लिखा गया है कि वह 2006 में वायु सेना में शामिल हुए थे। ( आर्काइवड लिंक )

    Tags

    ABHINANDANair forcecrpfFeaturedINDIAN AIR FORCEjammu and kashmirPakistanViralप्रोफ़ाइल्सभरमार
    Read Full Article
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!