हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाला शख़्स राहुल गाँधी का करीबी नहीं है
वायरल पोस्ट दो अलग-अलग तस्वीरों का इस्तेमाल करके दावा करता है की हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाला शख़्स कांग्रेस कार्यकर्ता है | दोनों तस्वीरें दो अलग-अलग व्यक्तियों की है
फ़ेसबुक पर पिछले दिनों एक पोस्ट काफ़ी ज़ोर शोर से वायरल हुआ है | पोस्ट में दावा किया गया है की वो शख़्स जिसने हाल ही में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारा है, और राहुल गाँधी के साथ तस्वीर में नज़र आ रहा एक अन्य शख़्स, एक ही व्यक्ति है | कहने का मतलब, कांग्रेस के ही किसी कार्यकर्ता ने पटेल को मंच पर थप्पड़ रसीदा था |
ये फ़ेसबुक पोस्ट दो तस्वीरों को जोड़ कर बना है और हार्दिक पटेल के साथ गुजरात में की गयी अभद्रता के बाद सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ है | इस पोस्ट के साथ दिए गए कैप्शन में ये लिखा है: चू**_थप्पड़ तो दूसरे से मरवा लेते |
पोस्ट, जो पिछले कुछ दिनों में काफ़ी वायरल हुआ है, यहां देखा जा सकता है और इसके आर्काइव्ड वर्शन को आप यहाँ देख सकते हैं |
ये पोस्ट दो अलग अलग तस्वीरों को जोड़ कर बनाया गया है | पहली तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के पीछे खड़े एक दाढ़ी वाले शख्स को चिन्हित किया गया है | दूसरी तस्वीर दरअसल उस घटना के वीडियो रिकॉर्डिंग का स्क्रीनशॉट है जिसमे हार्दिक पटेल को मंच पर एक व्यक्ति ने थप्पड़ मारा था | दूसरे तस्वीर में जिसे चिन्हित किया गया है, उस दाढ़ी वाले शख़्स की शक्ल पहले तस्वीर में चिन्हित किये गए व्यक्ति से मिलती जुलती है | आपको बता दें की ये दोनों शख़्स एक नहीं हैं |
फैक्ट चेक
बूम ने पहले राहुल गाँधी के पीछे खड़े दाढ़ी वाले शख्स की फ़ोटो क्रॉप की और उसे रिवर्स इमेज सर्च किया | हमें इंटरनेट पर कई ऐसे लिंक्स दिखे जिन पर इस व्यक्ति की शक्ल से मिलती-जुलती शक्ल वाले व्यक्ति की तस्वीर थी |
इन साइट्स पर दिख रहीं अधिकतर तस्वीरें कांग्रेस के नेता और भूतपूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह की हैं |
सिंह, और हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख़्स की शक्ल दाढ़ी की वजह से काफ़ी मिलती हैं |
पटेल को थप्पड़ मारने वाला शख़्स कौन है?
जिस व्यक्ति ने हार्दिक पटेल को गुजरात में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान थप्पड़ मारा था, उसकी शिनाख़्त तरुण गज्जर के तौर पर की जा चुकी है |
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाटीदार आंदोलन के दौरान गज्जर को काफ़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता जिसकी वजह से वो कई दिनों से हार्दिक पटेल से बदला लेना चाहता था | ज्ञात रहे की पाटीदार आंदोलन हार्दिक पटेल के पहल पर 2015 में शुरू हुआ था |
वायर एजेंसी ऐ.एन.आई. को दिए अपने बयान में गज्जर ने क्या कहा, आप नीचे पढ़ सकते हैं |
बूम ने गज्जर की तस्वीर को राहुल गाँधी के साथ दिख रहे दाढ़ी वाले व्यक्ति की तस्वीर से मिला कर देखा और हमें कई गौर करने वाले फ़र्क नज़र आएं |