लॉकडाउन: अप्रैल एक से मध्यप्रदेश के घरों पर ताले लगाए जाने की वायरल ख़बर फ़र्ज़ी है
वायरल मेसैज में दावा किया गया है की देश-व्यापी लॉक डाउन का सही ढंग से पालन नहीं किये जाने की वजह से एम.पी. सरकार एक अप्रैल से सभी घरों पार ताले लगाएगी | बूम ने पाया की ये ख़बर फ़र्ज़ी है
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक फ़र्ज़ी आर्डर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है |
वायरल मैसेज की माने तो देश-व्यापी लॉक डाउन का अच्छी तरह से पालन नहीं होने की वजह से 1 अप्रैल 2020 से मध्यप्रदेश के सभी घरों पर ताले लगाए जाएंगे | मैसेज में आगे कहा गया है कि सरकार लोगों को ज़रूरी सामान मुहैया करवाएगी और इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति बाहर दिखा तो उसे गोली मार दी जाएगी |
वायरल मैसेज में लिखा है 'प्रिय भाइयों बहनों, सभी मध्य प्रदेश निवासियों से बड़े दुखी होकर बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का अच्छी तरह पालन नहीं होने के कारण 1 अप्रैल 2020 से सभी घरों में ताला लगाया जाएगा और रोज़ाना सुबह और शाम अनाज व सब्ज़ी और जरूरतमंदों को दवा मुहैया कराई जाएगी. इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर देखा गया तो तत्काल गोली मारी दी जाएगी |'
वायरल मैसेज में मुख्यमंत्री की तस्वीर, हस्ताक्षर तथा मध्यप्रदेश सरकार का लोगो भी हैं |
वायरल मैसेज नीचे देखें और उसका आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |
ये भी पढ़ें यह पुलिस द्वारा कोविड-19 के संदिग्धों को रोकने का वीडियो नहीं बल्कि मॉक ड्रिल है
बूम को यही सन्देश अपने हेल्पलाइन नंबर पर भी प्राप्त हुआ | फ़ेसबुक पर भी ये वायरल मैसेज काफी शेयर किया जा रहा है |
घातक कोरोना वायरस ने अभी तक भारत में कुल 980 से ज़्यादा लोगों को संक्रमित किया है | इसकी वजह से देश भर में 25 लोगों की जान जा चुकी है |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इंटरनेट पर इस मैसेज से जुड़ी ख़बर खोजने की कोशिश की पर हमें ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली | हमने डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक रिलेशन्स, मध्यप्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल को चेक किया तो हमें उनके द्वारा इस ख़बर का खंडन करता एक ट्वीट मिला | ट्वीट में इस ख़बर को फ़र्ज़ी बताया गया है |
#COVID19 संक्रमण से उत्पन्न संकट के हालात में सोशल मीडिया पर झूठी खबर और अफवाह फैलाकर लोगों में तनाव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 28, 2020
आप ऐसी अफवाहों से बचें। तथ्यपूर्ण और वास्तविक सूचना @JansamparkMP और वेरिफाइड शासकीय सोशल मीडिया अकाउंट से ही प्राप्त करें।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/eMZes6kdo6