क्या भाजपा के टिकट पर लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ेंगे बाहुबली स्टार प्रभास ?
सोशल मीडिया पर प्रभास के भाजपा टिकट पर आंध्र प्रदेश से चुनाव लड़ने की खबर हो रही है वायरल
दावा: "बाहुबली फिल्म के अभिनेता #प्रभास की #भाजपा में धमाकेदार एन्ट्री…
आंध्र प्रदेश में भाजपा की टिकट से लड़ेंगे लोक सभा चुनाव!"
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: चुनाव आने के ठीक पहले फ़िल्मी अभिनेताओं की अलग अलग राजनैतिक पार्टियों में शामिल होने की ख़बर ज़ोर शोर से वायरल होती रहती हैं | इनमे से कुछ ख़बरें तो सच हैं मगर कई सारी ख़बरें महज़ फ़ेक न्यूज़ का हिस्सा होती हैं | इसी सिलसिले में एक नयी ख़बर जुड़ी है तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की | न्यूज़, या यूँ कहें फ़ेक न्यूज़ ये है की
प्रभास आँध्रप्रदेश से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे |
प्रधानमंत्री मोदी से मिलते हुए प्रभास की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हुई है |इस फ़ोटो को फ़ेसबुक और ट्विटर पर गलत कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है जिसे आप यहाँ देख सकते हैं।
#बाहुबली अभिनेता प्रभाश भाजपा में शामिल हुए!!!
— Pram Parmanand Patel (@Parmpatel99) January 29, 2019
आंध्रप्रदेश से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!! pic.twitter.com/bR2QEjeRSj
ब्लाक बस्टर फिल्म #बाहुबली फिल्म के अभिनेता #प्रभास भाजपा में शामिल #आंध्र_प्रदेश से लड़ेंगे #बीजेपी से चुनाव।
— Amit Kumar Mishra (@01amit_mishra) January 29, 2019
👌👌👌👌👌 pic.twitter.com/bTiJlSCuQY
यह तस्वीर दरअसल वर्ष 2015 की है, जब नई दिल्ली में बाहुबली स्टार प्रभास अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे। प्रभास ने बाहुबली की कामयाबी पर यह मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री मोदी को फिल्म देखने का न्योता भी दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से अभिनेता प्रभास के साथ हुए मुलाक़ात की तस्वीर ट्वीट भी की थी |
Met 'Baahubali' Prabhas today. pic.twitter.com/Qs44yENsOL
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2015
ठीक उसी तरह अभिनेता प्रभास ने भी अपने फ़ेसबुक पेज से मुलाकात की इस तस्वीर को शेयर किया था |