क्या है राहुल गाँधी और राजीव गाँधी की वायरल होती 'डी.एन.ए रिपोर्ट' का सच?
फ़ेसबुक पर राहुल गाँधी और राजीव गाँधी के पिता-पुत्र सम्बन्ध पर सवाल उठाती न्यूज़ क्लिप हो रही है वायरल
दावा: "अमेरिकी डी.एन.ए विशेषज्ञ का दावा, राजीव गाँधी के बेटे नहीं हैं राहुल।"
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी और उनके पुत्र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के पिता-पुत्र रिश्ते को नकारती एक न्यूज़ पेपर क्लिप सोशल मीडिया पर की जा रही है वायरल। इस न्यूज़ रिपोर्ट में कोई तथ्य नहीं है। इस आर्टिकल में कहा गया है की, "अमेरिका में रहने वाले डी.एन.ए विशेषज्ञ डॉक्टर मार्टिन सिज़ो ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया है की उनके पास राहुल गाँधी और राजीव गाँधी का डी.एन.ए हैं और दोनों मैच नहीं करते।"
यह न्यूज़ पेपर क्लिप भ्रामक है। इसे ध्यान से पढ़ने पर पता चलता है की इस न्यूज़ रिपोर्ट में कहीं नहीं लिखा है की यह डी.एन.ए रिपोर्ट की जांच अमेरिका में कहा हुई, कब हुई और क्या यह रिपोर्ट लैब द्वारा प्रमाणित है या नहीं । बूम ने इस रिपोर्ट की जाँच की और इसे झूठा पाया है ।
इस न्यूज़ क्लिप को फ़ेसबुक पर 'आई सपोर्ट नरेंद्र भाई मोदी' नामक पेज पर 200 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
बूम के 'की वर्ड्स' का उपयोग कर इंटरनेट पर सर्च करने पर इस खबर से जुडी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट या न्यूज़ आर्टिकल को कहीं नहीं पाया है ।