क्या है आइस सर्फ़िंग करते हुए 'सैनिक' का सच ?
अमेरिकन सर्फर के वीडियो को भारतीय सैनिक का बताकर किया जा रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
दावा: "हमारे जवान -5 डिर्गी मे भी अपना फर्ज निभाते है , और हम आराम से सो जाते हैं, यह अपना वतन बचाते है, जय हिन्द जय भारत."
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: यह वीडियो यूट्यूब पर दिसंबर 2017 में डाला गया था। इस वीडियो को यूएसए-कनाडा
की सीमा पर उत्तरी अमेरिका की सबसे बड़ी झील सुपीरियर पर फिल्माया गया था। वीडियो को जैरी मिल्स द्वारा पोस्ट किया गया है । इस वीडियो में एक व्यक्ति को शुन्य तापमान में झील पर सर्फ़िंग करते हुए देखा जा सकता है । सर्फर का नाम 'डैन स्कैटर' है।
इस पोस्ट को फ़ेसबुक पर 'भारतीय योद्धा' नामक पेज पर 3 हज़ार से ज़्यादा शेयर्स मिले है।
इस वीडियो को ट्विटर पर भी ट्वीट किया गया है।
हमारे जवान -15 माईनस डिर्गी मे भी अपना फर्ज निभाते है , और हम आराम से सो जाते हैं , यह अपना वतन बचाते है ,जय हिन्द जय भारत. 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/cHTnfcnI0D
— 🇮🇳 चौधरी आजाद-परिंदा 🇮🇳 (@Bhagatsingh333) January 7, 2019
क्या है वीडियो का सच !
सर्फिंग के पूरे वीडियो को आप यहां देख सकते है।
यूट्यूब पर इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "हमारे दिग्गज स्थानीय सर्फर डैन स्केटर,उर्फ सर्फर डैन हैं, स्थानीय लोगों के एक छोटे समूह में से एक, जो सबसे चरम परिस्थितियों में भी लेक सुपीरियर पर सर्फ कर सकते हैं । यह दिन वास्तव में चरम था क्योंकि हवा की ठंडी -30 डिग्री थी। मैं अपनी जेरईसम सीरीज़ के लिए फुटेज कैप्चर कर रहा था और लगभग अपने दाहिने हाथ पर फ्रॉस्टबाइट हो गई साथ-साथ किनारे पर सवारी करने की कोशिश भी कर रहा था। उनकी बर्फ में सनी दाढ़ी भीषण ठंड के बारे में सब बताती है । यह वीडियो मिशिगन के प्रिन्स आइल पार्क में, सुपीरियर झील के दक्षिणी किनारे पर, मिशिगन के शानदार पेनिनसुला में फिल्माया गया है।"