फैक्ट चेक
जी नहीं। संबित पात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से नहीं हटाया गया।
सोशल मीडिया पर संबित पात्रा के निष्काशन की फ़ेक न्यूज़ हो रही है धड़ल्ले से वायरल




अरविंद टेग्गीनामथ नामक कार्टूनिस्ट ने भी एक कार्टून ट्वीट किया है।हम सभी का भरपूर मनोरंजन कराने वाले हास्य कलाकार संबित पात्रा (गोबर) को भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटाया गया ।
मनोरंजन जगत में खलबली हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं — पिंकी चौबे (@pinkichaubey) December 24, 2018
बूम ने संबित पात्रा से बात करने की कोशिश की पर बात नहीं हो पाई। बूम ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यलय, दिल्ली द्वारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जाना की यह पोस्ट फ़र्ज़ी है।Sambit Nahi Rahe pic.twitter.com/hVUKbghGIN
— Aravinda Tegginamath (@arvindtm) December 24, 2018
Claim : संबित पात्रा को भाजपा के प्रवक्ता पद से हटाया गया
Claimed By : Viral in India
Fact Check : false
Next Story