क्या पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं ?
सोशल मीडिया पर आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सहवाग की भाजपा से जुड़ने की ख़बर हो रही है वायरल
दावा: "मुल्तान के सुल्तान भारत के महान क्रिकेटर वीरेंदर सेहवाग भाजपा में शामिल"
रेटिंग: झूठ
सच्चाई: वीरेंद्र सेहवाग के नज़दीकी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह खबर झूठी है। सेहवाग अब तक किसी भी राजनितिक दल के साथ नहीं जुड़े हैं।
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'आई प्राउड माय पी एम' नामक पेज पर शेयर किया गया है जहाँ इसे 1000 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को काफ़ी जगहों पर देखा जा सकता है।
इस तस्वीर को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।
मूलतान के सुल्तान भारत के महान क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भाजपा में शामिल😍😍स्वागत नही करोगे जी😘🙏 🙏 @virendersehwag pic.twitter.com/PH3jSQLJBq
— vivek singh💯f/b (@VivekSi84705350) February 5, 2019
सहवाग के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर भी उनके भाजपा में शामिल में होने का कोई ज़िक्र नहीं है।
इस बीच पिच्छले वर्ष भारत के दो पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और सहवाग के दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने की अटकले लगाई जा रही थी। हालांकि, इन बातों में अभी तक कोई सच्चाई नहीं पायी गई है। इस विषय में एक न्यूज़ रिपोर्ट आप यहाँ पढ़ सकते हैं।
बूम ने पहले भी एक न्यूज़ रिपोर्ट की थी जिसमे करीना कपूर और सचिन तेंदुलकर जैसी बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हैं । ईनकी भी लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने की अटकले लगाई जा रही थी पर ये ख़बरें सच नहीं साबित हुई थी।
ज्ञात रहे की कुछ महीनों के भीतर लोकसभा चुनाव आनेवाले हैं। इन चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए इस तरह की अफवाहों का अभी फैलना स्वाभाविक है।