फास्ट चेक
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की यह वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है
बूम पहले भी योगी आदित्यनाथ की इस एडिटेड तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

Claim
“मूत्र मुंह में और, दूध पानी में तो कहां से विकाश होगा भाई!”
FactCheck
दो तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल है. बूम ने पाया कि इस कोलाज के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है क्योंकि इनमें से एक तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है. असली तस्वीर में योगी आदित्यनाथ एक हैंडपंप से पानी पीते नज़र आ रहे हैं. जबकि, दूसरी तस्वीर में योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में बसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर दूध डालते नज़र आ रहे हैं. नीचे पूरी रिपोर्ट पढ़ें
Claim : मूत्र मुंह में और, दूध पानी में तो कहां से विकाश होगा भाई!
Claimed By : Social Media Posts
Fact Check : False


